(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में कार्यक्रम का आयोजन | के.एम.वी. की नवनीत कौर बनी स्टेट टॉपर | सुशील रिंकू ने परिवार समेत मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगवाई हाजिरी | जालंधर की खुशहाली के लिए भाजपा ही मात्र विकल्प : सुशील रिंकु | जालंधर लोकसभा हल्के के फिल्लौर विधानसभा में भाजपा का किला हुआ और ज्यादा मजबूत,कांग्रेस छोड़कर सैकड़ो परिवारों ने भाजपा की ज्वॉइन |

एच.एम.वी. ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्वच्छता लीग 2.0 में की सहभागिता






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय ने भारत सरकार की ओर से आयोजित भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 में नगर निगम जालंधर की ओर से सोढल मंदिर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के प्रोत्साहनवर्धक दिशा-निर्देशन में भाग लेकर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने जनता को स्वच्छता का संदेश देने हेतु एक रैली निकाली जिमसे छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश देते हुए जनता को जागृत करने का प्रयास किया। उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने, गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग डालने इत्यादि विभिन्न नारों से जागरूकता लाने का प्रयास किया। इस मौके पर मुख्यातिथि पुनीत शर्मा, पीसीएस, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम ने भी स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ज्योति गोगिया एवं हरमनु पाल के संरक्षण में किया गया। छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वच्छता पहेली क्विका प्रतियोगिता नीरज अग्रवाल, स्वच्छता संदेश नुक्कड़ नाटक डॉ. ज्योति गोगिया एवं काजल पुरी एवं बैस्ट आऊट ऑफ वेस्ट डॉ. राखी मेहता, स्लोगन लेखन परमिंदर सिंह, स्वच्छता की पुकार, करती दीवार डॉ. शैलेंद्र कुमार, रंगोली, ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिता पवन कुमारी के संरक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 35 स्कूलों व कालेजों के छात्राओं ने भाग लिया। एचएमवी ने वाल पेंटिंग में प्रथम, नुक्कड़ नाटक में द्वितीय, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट में द्वितीय स्थान की प्राप्ति की। क्विज प्रतियोगिता में मनतृप्त ने पुरस्कार प्राप्त किया। एनएसएस वालंटियर सलोनी ने डेक्लामेशन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता।  विजित छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजित छात्राओं को बधाई दी एवं भारत सरकार व नगर निगम जालंधर द्वारा आयोजित इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान आज के समय की अति आवश्यक मुहिम है। उन्होंने वातावरण की सुरक्षा व आसपास की साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने विजित छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सहभागी टीचिंग सटाफ की भी सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar