(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन में फ्रेशर्स के लिए फ्रेशर्स फिएस्टा 2023 का आयोजन






अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन में प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया के कुशल मार्गदर्शन में काॅलेज में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन के लिए ‘फ्रेशर्स फिएस्टा’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पिं्रसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया, अध्यक्ष और डाॅ. ताओनालिन रुदरफोर्ड, प्रो. एवं हिस्टोरियन, बर्मिंघम यंग युनिवर्सिटी, यू.एस.ए. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। काॅलेज की वरिष्ठ छात्राओं ने नई छात्राओं के स्वागत में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम जैसे-सूफी गान, हिन्दी गीत, पंजाबी गीत एवं नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जिसमे सौन्दर्य और दिमागी कुशाग्रता के सर्वश्रेष्ठ मिश्रित व्यक्तित्व विजयी रहे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने फ्रैशर्ज़ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए टेलेंट हंट प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम काॅलेज में एक पखवाड़े से विभिन्न विभागों द्वारा करवाये जा रहे थे। छात्राओं को संदेश देते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि बाहरी सुन्दरता तो समय के साथ फीकी हो जाती है। इसलिए हमें भीतरी सौन्दर्य को निखारना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं की सर्जनात्मकता को निखारते हैं। इस आयोजन के लिए उन्होंने यूथ वैल्फेयर विभाग को बधाई दी, और 100 छात्राओं को इनाम प्रदान किए। मुख्य अतिथि डाॅ. रुदरफोर्ड ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें भारत में अध्यापकों के लिए सम्मान को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। माॅडलिंग में मिस नूर, बी एफ ए अप्लाईड आर्ट सम. एक, मिस चार्मिंग, मिस वैष्णवी, +1 आर्टस ने मिस कान्फिडैंट और मिस अर्पिता, बी.वाॅक बैंकिंग एण्ड फाइनांस सम. एक ने मिस बी बी के एलिगैंट 2023 का खिताब जीता। निर्णायकों की भूमिका प्रो. संदीप जुत्शी, डाॅ. सिमरदीप, प्रो. कामायनी, प्रो. जिजिना गुप्ता द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम में काॅलेज का समूह स्टाॅफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेे। कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के यूथ वेलफेयर विभाग के अधयक्ष प्रो. नरेश कुमार के निर्देशन में किया गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar