(Date : 05/May/2424)

(Date : 05/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में अक्षय ऊर्जा दिवस का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के प्रोत्साहानात्मक निर्देशन में अक्षय ऊर्जा के विकास एवं नए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने हेतु जागरूक करने के लिए अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मंगल तिलक एवं ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को अक्षय ऊर्जा दिवस की बधाई दी एवं पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए ऊर्जा को बचाओ, पृथ्वी को हरित बनाओ का नारा देते हुए ऊर्जा के संसाधनों के प्रति सजग रहने व प्रकृति के इन खकाानों का दुरुपयोग न करते हुए उचित उपयोग पर विशेष बल दिया। उन्होंने ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण पर छात्राओं को प्रेरित किया एवं बताया कि हमारी संस्था द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों के उपयोग को ध्यान में रखते हुए सोलर जैनरेटर, सोलर लाइट, सोलर गीजर्स, रेन वाटर हारवेस्टिंग यूनिट एवं रीसाइकल पेपर मशीन को संसाधनों की बर्बादी को कम करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया ताकि इनका पुन: प्रयोग किया जाए एवं आगामी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक ने कहा कि अक्षय ऊर्जा अक्षय विकास का स्तम्भ है जिसमें जल, सूर्य, वायु, ईश्वर द्वारा प्रदत्त ऊर्जा के बहुमूल्य खजाने हैं जिनका उचित प्रयोग न करने से हमारा ही नुकसान निहित है। इसलिए आज के नवयुवकों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु आगे बढऩा चाहिए क्योंकि किसी भी देश का विकास इसके ऊर्जा के स्रोतों पर निर्भर करता है। आज की युवा पीढ़ी केवल इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का हिस्सा न बनें बल्कि इसका प्रसार व प्रचार परिवार, मित्रों एवं समाज में भी करें ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके। अंत में उन्होंने विजित छात्राओं को बधाई दी एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण को दर्शाते हुए स्वनिर्मित मॉडल जैसे- वाटर फ्री एनर्जी, विंड मिल, एनर्जी हारवेस्टिंग फ्राम रेनवाटर, ओशियन पावर प्लांट, एर्गीकल्चर फार्मिंग वर्किंग मॉडल आदि खूबसूरत माडलों एवं पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें जजों की भूमिका डॉ. नीलम शर्मा, कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा, सलोनी शर्मा, फिजिक्स विभागाध्यक्षा, डॉ. अंजना भाटिया  बॉटनी विभागाध्यक्षा व सुश्री वंदना सेठी ने निभाई। इस प्रतियोगिता में अशमीत एवं सान्वी ने पहला स्थान, कशिश ने दूसरा स्थान, कृतिका ने तीसरा स्थान एवं रीतिका ने सांत्वना पुरस्कार जीता। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भावना ने पहला स्थान, खुशी ने दूसरा स्थान, सोमोन ने तीसरा स्थान व हिमानी और मुस्कान ने सांझा रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। किरणजीत ने इस अक्षय दिवस पर ऊर्जा के संसाधनों एवं ऊर्जा के संरक्षण विषय पर चर्चा करते हुए छात्राओं को ऊर्जा का संरक्षण क्यों करना चाहिए एवं ऊर्जा संरक्षण के वैकल्पिक स्रोतों के विषय में बहुमूल्य विचार सांझे किए। मंच संचालन अशमीत व किरणजीत ने किया। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar