(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

9 वर्ष - सेवा सुशासन गरीब कल्याण विषय पर तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी शुरू






डिप्टी कमिश्नर ने किया विधिवत शुभारंभ

स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु उचित मंडीकरण सुविधा उपलब्ध करवाने की कही बात

मोगा (कमल) :- विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धियों को दर्शाती  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी का आज यहां डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया। '9 वर्ष - सेवा , सुशासन, गरीब कल्याण' शीर्षक के अन्तर्गत यह प्रदर्शनी ज़िला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय ज़िला प्रबंधकीय कॉम्प्लैक्स स्थित अंबेडकर भवन मे लगाई गई है। प्रदर्शनी 25 अगस्त तक यहां चलेगी। इसमें आम जनता का प्रवेश‌ पूर्णतया निशुल्क रखा गया है। प्रदर्शनी देखने आए लोगों व विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए जिलाधीश कुलवंत सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए बनाई गईं कल्याणकारी योजनाओं तथा उससे बीते 9 वर्षों में दर्ज हुई उपलब्धियां को इंफोग्राफिक फ़ोटोज के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में ज़िला मोगा में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं के विकास  संबंधी जानकरियां भी सांझी की गई हैं। ज़िला मोगा जोकि केंद्र सरकार द्वारा अभिलाषी ज़िला घोषित किया गया है, ऐसे योजना से संबंधित दर्ज  उपलब्धियां को भी इस दौरान सांझा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारियों से अवगत होना आम जनता विशेषकर विधार्थियों के लिए अत्याधिक आवश्यक है ताकि वह जागरूक हो सके कि  देश  किस प्रकार से विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉलों को विशेष तौर से देखा और उनके उत्पादों को अच्छी मंडीकरण सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही। प्रदर्शनी में ज़िला रोज़गार विभाग, ज़िला उद्योग केन्द्र व कुछ अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाए गए हैं। यहां सैल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मंत्रालय की इस प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी राजेश बाली ने बताया कि उनके विभाग द्वारा ऐसी प्रदर्शनियां पंजाब सहित देश भर में विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही हैं ताकि आम जनता देख और समझ सके किस प्रकार हमारा देश प्रगति की ऊंचाईयां को छूं रहा है। उन्होंने बताया की कल इस प्रदर्शनी के दौरान ट्रैफिक नियमों के पालन से संबंधित ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी द्वारा विशेष संबोधन किया जाएगा। प्रदर्शनी के दौरान प्रश्नोत्तरी मुकाबला भी करवाया गया और विजेताओं को केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहयोग से डिप्टी कमिश्नर द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर ज़िला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी), ज़िला उद्योग केन्द्र निर्देशक व ज़िला उद्योग अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर व अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar