(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में कार्यक्रम का आयोजन | के.एम.वी. की नवनीत कौर बनी स्टेट टॉपर | सुशील रिंकू ने परिवार समेत मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगवाई हाजिरी | जालंधर की खुशहाली के लिए भाजपा ही मात्र विकल्प : सुशील रिंकु | जालंधर लोकसभा हल्के के फिल्लौर विधानसभा में भाजपा का किला हुआ और ज्यादा मजबूत,कांग्रेस छोड़कर सैकड़ो परिवारों ने भाजपा की ज्वॉइन |

लायंस क्लब जालंधर के नी-ब्रेस कैंप का लायन विजय सांपला ने किया उद्घाटन






जालंधर (अरोड़ा) -लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान मनीश चोपडा व प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूर्व गवर्नर जे.बी. सिंह चौधरी की अगुवाई में बिना ऑपरेशन घुटनों का दर्द नी-ब्रेस द्वारा ईलाज के कैंप का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य मेहमान के रूप मे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष लायन विजय सांपला ने शिरकत की। उन्होंने क्लब की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह क्लब समाज के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहा है । जे.बी. सिंह चौधरी ने मुख्य मेहमान का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे क्लब में यह प्रोजेक्ट लगातार 14 वर्ष  से चलता आ रहा है, और यह कैंप पी.एन.आर. सोसाइटी भावनगर के डाक्टर विजय नायक की टीम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उतरप्रदेश और विदेशों के हजारों लोग इसका लाभ उठा चुके है। प्रधान मनीश चोपडा ने बताया की इस कैंप में दूर से आने वाले लोगो के लिए रहने व् खाने का इंतजाम क्लब द्वारा मुफ्त किया जा रहा है। सचिव सतबीर भाटिया ने बताया की अब तक इस कैंप का लाभ लगभग 4000 से ज्यादा लोग उठा चुके है। यह कैम्प कल यानि 20 अगस्त रविवार और 21 अगस्त सोमवार तक लायंस भवन लाजपत नगर मे जारी रहेगा। जो कोई भी इस कैम्प का लाभ लेना चाहता है वे कल इस कैम्प मे आ सकते है। पूर्व प्रधान ललतेश भसीन ने मुख्य अतिथि व आये हुए लायन सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सचिव सतबीर सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष मोहित सलुजा, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जे.बी सिंह चौधरी,  आर.सी. सुरिंदर कौर चौधरी, पूर्व प्रधान रवि मालिक,  ललतेश भसीन, जीडी कुंद्रा, डॉ पी.जे.एस अनेजा, अश्वनी मल्होत्रा, ऐ के बहल, गुरदीप सिंह ठुकराल, मीडिया कॉर्डिनेटर साहिल अरोड़ा, हर्षवर्धन शर्मा, गुरदीप सिंह, गुलशन आरोड़ा, दिनेश उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar