(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

77वें स्वतंन्त्रता दिवस पर ब्लड मैन जितेन्द्र सोनी सर्टिफिकेट आफ मेरिट से सम्मानित






जालंधर (अरोड़ा)  - जालंधर के जिला स्तरीय स्वतंत्रा दिवस समागम श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हर वर्ष करवाया जाता है, इस साल स्वतंत्रा दिवस पर मुख्य अतिथि जय किशन सिंह रोडी, माननीय डिप्टी स्पीकर, पंजाब विधानसभा, पहुंचे। ध्वजारोहण के उपरांत जय किशन सिंह ने अलग-अलग सेवा समिति, पुलिस प्रशासन, सरकारी विभागो में कार्यरत समाज सेवा में योगदान देने वालो को सम्मानित किया और प्रशस्तिपत्र भी दिए। अपनी रक्तदान की अद्भुत भावना के लिए ब्लडमैन (परोपकारी) के नाम से विख्यात जितेन्द्र सोनी, पैटर्न, रैड क्रास सोसाइटी, पंजाब और पेशे से जिला न्यायालय, जालंधर में बतौर रीडर को जिला प्रशासन हर अहम मौके पर सम्मानित करने में फक्र महसूस करती है, इसीलिए चाहे गणतन्त्र दिवस हो या फिर स्वतंन्त्रा दिवस हो प्रशासन उन्हे सम्मानित करना नहीं भुलता। जय किशन सिंह ने कहा कि हमें भी सेवा कार्य के लिए सभी को प्रोत्साहित करना चाहिए। इन्ही सम्मानित सदस्यों में एक जितेन्द्र सोनी, जोकि 161 बार रक्तदान कर चुके है उन्हे भी प्रोत्साहित कर प्रशस्तिपत्र दिया गया।

जितेन्द्र सोनी को उनके समाज कल्याण कार्य के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 15 अगस्त 2023, को श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में माननीय डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रोडी, डिप्टी कमीश्नर विशेष सारंगल, मेजर डाक्टर अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमीश्नर,  गुरसिमरनजीत कौर, सहायक कमीश्नर (जनरल), इन्द्र वीर सिंह मिन्हास, सेक्रेटरी, रैड क्रास सोसाइटी, जालंधर द्वारा सम्मानित किया गया। जय किशन सिंह ने कहा कि ऐसे कर्मठ रक्तदानीयों के कारण ही सैंकड़ो ज़िन्दगी बचती है, जिसके लिए समाज हमेशा उनका सदैव ऋणी रहेगा, जिसके लिए हमारे मुख्यमन्त्री भगवंत सिंह मान के आदेश पर पंजाब सरकार ऐसे सम्मान समारोह आयोजित कर सभी कर्मठ समाज सेवी संगठन या समाज सेवक को प्रोत्साहित करती है, उन्होने कहा कि जितेन्द्र सोनी को सम्मानित कर में बहुत गौरवान्वित महसुस कर रहा हूं।


गौरतलब है कि जितेन्द्र ने गैर-सरकारी - संगठनों को भी संगठित किया - है अर्थात (1) जय शंकर ब्लड सेवा, जालंधर (2) ब्लड सेवा, जालंधर (3) दी ब्लड एसोसिएशन - (रजि.), जालंधर आदि उपरोक्त सभी गैर सरकारी संगठनों में पैटर्न है। इसके इलावा वह लायंस क्लब, जालंधर की रक्तदान समिति में प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी रहे हैं। एनजीओ रैड क्रॉस सोसाइटी, जालंधर के सहयोग से 1992 से अब तक की अवधि के दौरान, 950 से भी अधिक रक्तदान शिविर लगा चुके है जिसमे उनके द्वारा आयोजित किये गए कैम्प्स में 35000 + यूनिट रक्त एकत्र किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar