(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

दोआबा कालेज में हैल्थीफाई ओपनऐयर जिम आरम्भ






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के कै6पस में फिटनेस एवं सेहत को प्रोत्साहन देने हेतु शहर के नागरिकों व कालेज के विद्यार्थियों के लिए  हैल्थीफाई ओपनऐयर जिम स्थापित किया गया है। चन्द्र मोहन- प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय समीति ने हैल्थीफाई ओपरऐयर जिम का विधिवत रूप से उद्याटन किया। चन्द्र मोहन ने कहा कि स्वास्थ्य तन में ही स्वास्थ्य मन का वास होता है, इसीलिए विद्यार्थियों के स्र्वांगीय का कालेज द्वारा लिया गया यह कदम सराहनीय है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने बताया कि हैल्थीफाई ओपरऐयर जिम में कुछ उच्च तकनीक वाली, व्यांक करने हेतु मशीने लगाई गई हैं। जिसमें लैगप्रेस, डबल चैस्ट, डबल क्रास वाकल साईकिल, आर्मस शॉल्डर व्हीलस, ब्रिज तथा डबल एबडोमिनल बोर्ड आदि स्थापित की गई है। जिसका शहर के वासी, स्टाफ और विद्यार्थी सुबह व शाम को कालेज से परमिशन लेने उपरांत बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉ. भण्डारी ने कहा कि इन मशीन का इस्तेमाल कालेज में चल रही बैडमिंटन, स्वीमिंग, फुटबाल व क्रिकेट एकेडमी में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं होस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. के.के. यादव-डीन एकेडमिकस, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. अरविन्द नन्दा, डॉ. दलजीत सिंह, डॉ. नरेश मल्होत्रा, प्रो. गरिमा चौढ़ा व कपिल देव शर्मा-आफिस सुपरैंडेट उपस्थित थे। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar