(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

आई.के.जी पी.टी.यू की तरफ से "लीट" (एल.ई.ई.टी) का काउंसलिंग शेडयूअल जारी, इंतज़ार में थे विद्यार्थी






बी.टेक एवं बी.फार्मेसी कोर्स में सीधा दूसरे साल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) की तरफ से "लीट" यानि लेटरल एंट्री प्रोग्राम (एल.ई.ई.टी) का एडमिशन शेड्यूल वीरवार को जारी किया गया है! इसके जरिये बी.टेक एवं बी.फार्मेसी कोर्स में स्टूडेंट्स सीधा दूसरे साल में दाखिले के लिए आवेदन कर पाएंगे! प्रदेश के हजारों डिप्लोमा होल्डर स्टूडेंट्स को इस दाखिले का इंतज़ार रहता है! यूनिवर्सिटी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से शुरू की है, जो कि ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर करवानी होगी! यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य कैम्पस कपूरथला, यूनिवर्सिटी के होशियारपुर, अमृतसर साहिब एवं मोहाली कैंपस तथा एफिलिएटेड कॉलेजों में दाखिलों के लिए स्टूडेंट्स आवेदन कर पाएंगे! "लीट" (एल.ई.ई.टी) की इस ऑनलाइन काउंसलिंग में मेजबान आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ महाराजा रणजीत सिंह पंजाब  टेक्निकल यूनिवर्सिटी बठिंडा भी भाग ले रही है! यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक कम चीफ कोऑर्डिनेटर एडमिशन प्रो (डा.) विकास चावला ने बताया कि "लीट" (एल.ई.ई.टी) काउंसलिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने दो राउंड रहे हैं! पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, काउंसलिंग फी डेपोज़िशन एवं चॉइस फिलिंग 11 अगस्त से 14 अगस्त तक जारी रहेगी! रैंक प्रिपरेशन एवं रिजल्ट्स 17 अगस्त को घोषित किये जायेंगे! उन्होंने बताया कि "लीट" (एल.ई.ई.टी) काउंसलिंग का दूसरा राउंड 21 अगस्त से शुरू होगा! प्रवक्ता ने बताया कि "लीट" (एल.ई.ई.टी) काउंसलिंग के तहत डिप्लोमा होल्डर स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी के सभी कैम्पस एवं कॉलेजों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं! उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी शेष सीटों के लिए भी डायरेक्ट दाखिला एवं काउंसलिंग शुरू कर चुकी है! ये वो सीटें हैं, जिन पर स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा सीट तो पक्की की मगर दाखिला फीस अभी तक नहीं भरी है!  प्रवक्ता मुताबिक सीटें काम होने के कारण स्टूडेंट्स को डायरेक्ट एडमिशन के लिए जल्द यूनिवर्सिटी को अप्रोच करना चाहिए! इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने सभी प्रकार की जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar