(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

सीटी यूनिवर्सिटी और राउंड ग्लास फाउंडेशन पंजाब ने गांव स्वद्दी कलां में 8500 लगाए पौधे






जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब को हरा-भरा बनाने के अभियान के तहत, सीटी यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट और राउंड ग्लास फाउंडेशन पंजाब ने गांव स्वाददी कलां में बी सी ए और बी टेक सी एस ई के छात्रों और इलाका निवासिओं की मदद से 8500 पौधे लगाए । इस अवसर पर सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डयरेक्टर दविंदर सिंह; कल्चरल अफेयर विभाग की डिप्टी डयरेक्टर सरघी कौर बढ़ींग, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और सहायक प्रोफेसर, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हरविंदर सोहल और राउंड ग्लास फाउंडेशन से गुरसिमरन सिंह धनोआ, डॉ. रजनीश, भरपूर सिंह और सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद रहे।

इसके अलावा इस पहल में सरपंच लाल सिंह, अमनदीप सिंह, गुरतेजपाल सिंह, पंच जगदीप सिंह, पंच गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, सतविंदर सिंह समेत इलाका निवासी मौजूद रहे। इस पहल की सराहना करते हुए प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि सीटी यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट और राउंड ग्लास फाउंडेशन पंजाब के सहयोग से 8500 पौधों का सफल रोपण न केवल हमारे समर्पण का प्रमाण है, बल्कि एक हरित भविष्य की दिशा में एक कदम भी है। छात्रों को ऐसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते देखना सहरनिये है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar