(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

के.एम.वी. में नई छात्राओं के लिए नि:शुल्क आईलेट्स कक्षाओं का ऐलान






पी.जी. प्रोग्रामों की सीट भरने तक कम समय अवधि वाला विशेष ऑफर

के.एम.वी. द्वारा समय-समय पर छात्राओं को विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप तथा कंसेशंस प्रदान की जाती रहती है: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर  के द्वारा अपनी छात्राओं के शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने और सर्वपक्षीय विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयत्न किए जाते रहते हैं. इस ही दिशा की ओर एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए, छात्राओं की सर्वपक्षीय विकास के मद्देनज़र कन्या महा विद्यालय के द्वारा अपने सरकार द्वारा प्रमाणित आईलेट्स सेंटर के तहत सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम में दाखिला लेने वाली नई छात्राओं के लिए मुफ्त आईलेट्स कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की गई है. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को ज़रुरी भाषा महारत कौशल से लैस कर वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करना है. इस  संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए  विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. में इन नि:शुल्क आईलेट्स कक्षाओं की  इंटीग्रेशन के माध्यम से छात्राओं  को योग्य और अनुभवी ट्रेनर्स से व्यापक भाषा ट्रेनिंग प्राप्त होगी. इन कक्षाओं को प्रत्येक पी.जी. प्रोग्राम की मुख्य ज़रूरतों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्राओं को उनके शैक्षणिक विषयों से संबंधित  निर्धारित भाषा समर्थन प्राप्त हो सके. उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय के द्वारा यह ऑफर पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों की सीटस भरने तक कम समय अवधि का है. पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों की आईलेट्स कक्षाएं अत्यधिक कुशल और मान्यता प्राप्त भाषा  ट्रेनर्स द्वारा संचालित की जाएंगी जिनका छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने में मदद करने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड होगा. कन्या महा विद्यालय एक गतिशील और आकर्षक सीखने के माहौल की सुविधा के लिए आधुनिक भाषा लैबोरेट्रीज़ और रिसोर्सेज से लैस है. छात्राओं को  आईलेट्स की परीक्षा के सभी चार घटकों:  लिसनिंग, रीडिंग, राइटिंग तथा स्पीकिंग के लिए एक व्यापक तैयारी रणनीति प्राप्त होगी। भाषा कौशल से परे, आईलेट्स कक्षाएं छात्राओं के बीच समग्र विकास को बढ़ावा देने, महत्वपूर्ण सोच, संचार और प्रस्तुति क्षमताओं को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगी। प्रो. द्विवेदी ने आगे कहा कि पी.जी. छात्राओं को ऐसे मूल्यवान अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहता है क्योंकि के.एम.वी. विश्व स्तरीय शिक्षा के अनुभव प्रदान करने और छात्राओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी एवं सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आवश्यक भाषा महारत कौशल से लैस करना और वैश्विक अवसरों के  रास्ते खोलना है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar