(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन ने बीए फाइनल ईयर की परीक्षा में क्लीन स्वीप किया






अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की बी ए अंतिम वर्ष ;मई, 2023 की परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान एवं मैरिट में नौं अन्य स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। बी ए समस्तर छः की मनमीत कौर ने 86.7 % (2081/2400) अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान, अनुधि मेहता ने 84.8 % (2036 /2400 ) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और राधिका शर्मा ने 84.7 % (2035/2400) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं पर मनतृप्त कौर ने 81.9% (1966/2400) अंक प्राप्त कर मेरिट में दसवाँ, शिप्रा सभ्रवाल ने 81.8% (1965/2400) अंक प्राप्त कर ग्याहरवाँ स्थान, गुरप्रीत कौर ने 80.9% (1943-2400) अंक प्राप्त कर अठारवाँ स्थान, अनमोल कौर ने 81.1% (1924-2400) अंक प्राप्त कर छबीसवाँ स्थान, गरिमा शर्मा ने 79.8% (1917-2400) अंक प्राप्त कर उनतीसवाँ स्थान, कनिष्का अरोड़ा 78.% (1894-2400) अंक प्राप्त कर चालीसवाँ स्थान, कीर्ति गंभीर ने 78.9% (1893-2400) अंक प्राप्त कर ब्यालीसवाँ स्थान, हरलीन कौर ने 78.6% (1887-2400) अंक प्राप्त कर इक्यावनावाँ स्थान और सिमरन कहर ने 78.5% (1886-2400) अंक प्राप्त कर बावनवाँ स्थान प्राप्त किया। पिं्सिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में शानदार परिणाम के लिए छात्राओं को बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डाॅ. सिमरदीप, डीन अकादमिक, प्रो. रेणु वशिष्ठ, डाॅ. रानी, डाॅ. नरेश, प्रो. जीजिना गुप्ता, प्रो. शेफाली जोहर, प्रो. नरेन्द्र ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar