(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

के.एम.वी. आउटलुक मैगज़ीन रैंकिंग के अनुसार एक बार फिर बना नंबर 1 कॉलेज - पंजाब को किया गौरवान्वित






बी.बी.ए., बी.सी.ए., पत्रकारिता एवं जनसंचार और फैशन डिज़ाइनिंग में पंजाब नंबर 1 रैंक हासिल

साल दर साल हासिल की जाती टॉप रैंकिंगस उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति के.एम.वी. की  प्रतिबद्धता का प्रमाण: प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एंव ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने बेमिसाल सफलताओं का सिलसिला जारी रखते हुए एक बार फिर आउटलुक मैगज़ीन रैंकिंगस 2023 में टॉप रैंकिंग हासिल कर पंजाब का नंबर 1 कॉलेज बनकर एक मिसाल कायम की है। इस शानदार उपलब्धि के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. को ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्जा प्राप्त कर पूरे पंजाब में पहला और एकमात्र महिला ऑटोनॉमस कॉलेज होने का गौरव प्राप्त हुआ है जिससे यह उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे आगे है और संस्थान द्वारा शिक्षा प्रणाली में कई महत्वपूर्ण सुधार भी शुरू किए गए हैं। विद्यालय द्वारा शुरू किए गए गुणवत्तापूर्ण और नए युग के कार्यक्रमों के साथ के.एम.वी अन्य शैक्षणिक संस्थानों से मीलों आगे है। आउटलुक मैगज़ीन के अनुसार, कन्या महाविद्यालय की सराहनीय उपलब्धियों में, बी.सी.ए., बी.बी.ए., फैशन डिज़ाइनिंग और जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में एक बार फिर पंजाब की विभिन्न यूनिवर्सिटीओं और कॉलेजों के  मेरे नंबर 1 रैंकिंग हासिल  करने के साथ ही बी.ए. में पंजाब में से नंबर 2 रैंक हासिल कर अपनी सफलता का इतिहास दोहराया है। उन्होंने कहा कि इन टॉप रैंकिंगस की उपलब्धि इस बात की गवाही देती है कि कन्या महा विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध संस्थान है। 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार जहां विभिन्न प्रोग्रामओं के सिलेबस को डिज़ाइन किया गया है वहीं साथ ही नए युग के नवीन व्यावसायिक कार्यक्रम पूरी तरह से छात्राओं के कौशल को विकसित करने पर केंद्रित हैं।  के.एम.वी. द्वारा संस्था में एक या दो साल की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों के लिए विदेशी  यूनिवर्सिटीओं में आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रभावी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मैडम प्रिंसिपल ने इस विशेष सफलता के लिए प्राध्यापकों, छात्राओं और पूर्व छात्राओं को उनके प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। साथ ही, श्री चंद्र मोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल के कुशल मार्गदर्शन में  केएमवी मैनेजिंग कमेटी के निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिलेबस फॉर मौजूदा ज़रूरतों के अनुसार उन्नत करने में पूरे भारत और विदेशों के शिक्षाविदों और  इंडस्ट्री पार्टनर्स द्वारा विशेष सहायता प्रदान की गई है। सही मायनों में हर साल भारत और राज्य के टॉप कॉलेजों में स्थान पाने की सफलता हासिल करना अपने आप में बहुत गर्व की बात है। चंद्र मोहन, अध्यक्ष, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी ने अपनी खुशी साझा करते हुए इस प्रतिष्ठित विरासत संस्था के प्रिंसिपल, प्राध्यापकों एवं छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा, "के.एम.वी. ने शिक्षा के उत्कृष्ट मानकों के लिए नए रास्ते खोले हैं और साल दर साल रैंक नंबर 1 का हकदार है। अंत में , मैडम प्रिंसिपल ने कहा कि इस विशेष उपलब्धि के साथ, कन्या महाविद्यालय- विरासत और ऑटोनॉमस संस्था पूरे शहर को एक बार फिर गौरव का अवसर दिया है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar