(Date : 05/May/2424)

(Date : 05/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

के.एम.वी लगातार पाँचवीं बार भारत के शीर्ष कॉलेजों में हुआ शामिल






भारत में फैशन डिजाइन में सबसे कम फीस श्रेणी अथवा फैशन डिजाइन में बैसट वैल्यू फ़ार मनी क्षेणी में पहला स्थान 

ऑटोनॉमस कॉलेजों की ऑल इंडिया रैंकिंग में केएमवी मास कम्युनिकेशन में 7वें, बीसीए में 13वें, बीबीए में 14वें स्थान पर

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर ने अपनी शानदार सफलताओं की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रतिष्ठित इंडिया टुडे रैंकिंग (2023) में लगातार पाँचवीं बार भारत के शीर्ष कॉलेजों में स्थान हॉसिल किया हैI के.एम.वी को भारत में सभी ऑटोनॉमस कालेजों  में फैशन डिजाइन में सबसे कम फीस श्रेणी में पहला  स्थान, फैशन डिजाइन में भारत में बैसट वैल्यू फ़ार मनी क्षेणी में पहला स्थान हासिल हुआ है । विभिन्न प्रोग्रामों में, केएमवी ने भारत भर के स्वायत्त कॉलेजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ऑटोनॉमस कॉलेजों की ऑल इंडिया रैंकिंग में केएमवी मास कम्युनिकेशन में 7वें, बीसीए में 13वें, बीबीए में 14वें स्थान पर है। कला, वाणिज्य और विज्ञान के सभी कार्यक्रमों ने भारत भर के शीर्ष 30 स्वायत्त कॉलेजों में रैंकिंग हासिल की है।  इस विलक्षण उपलब्धि पर अधिक प्रकाश डालते हुए, प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी ने अपनी प्रशसनीय उपलब्धियों में भारत के आटोनॉमस कालजों में से टॉप रैंकिंग प्राप्त कर मिसाल कायम की है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया की आटोनॉमस स्टेटस की प्राप्ति के साथ जहां कन्या महाविद्यालय को पहला एवं एकलौता महिला कालज होने का सम्मान हासिल है वहीं इस दर्जे के साथ संस्था उच्च शिक्षा श्रेणी की संस्थाओं में नई शिक्षा नीति के अनुसार सुधारों को अपना कर अगृणी सूची में शामिल हुई है। उन्होंने कहा कि इन टॉप रैंक्स की प्राप्ति कन्या महाविद्यालय की गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था होने की गवाही देती है। 21वी सदी की जरूरतों के अनुसार जहां विभिन्न कोर्सेज़ के सलेबस को डिज़ाइन किया गया है वहीं साथ ही न्यू इन्वोवेटिव व्यसायक प्रोग्राम पूर्ण तौर पर छात्राओं के कौशल के विकास पर केन्द्रित हैंI छात्राओं के भविष्य को साकारात्मक सेध प्रदान करने के मकसद के साथ कन्या महाविद्यालय के द्वारा उन्हें जीवन मूल्यों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करते हुए फाउंडेशन कोर्स, मोरल एजुकेशन, पर्सनलिटी डिवलैपमैंट, सोशल आउटरीच, जैंडर सैंसीटाईजेशन एवं इन्वोवेशन, एंटरप्रिन्योरशिप एंड वेंचर डिवलैपमैंट/जॉब रैडीनैस जैसे वैल्यू एडेड प्रोग्राम सफलतापूर्वक तौर पर चलाए जा रहे हैं जिनके ग्रेडस छात्राओं के डिटेल माक्स कार्ड पर दर्शाए जाते हैं। ऐसे प्रभावशाली प्रयत्न कन्या महाविद्यालय को टॉप रैकिंग कालज बनाने में महत्वपूर्ण माध्यम बने है। इसके साथ कन्या महाविद्यालय द्वारा टीचिंग एवं लर्निंग के लिए डिजिटल टैक्नॉलाजी का साकारात्मक उपयोग छात्राओं की शिक्षा के लिए बेहद गम्भीर रूप से किया जा रहा है और इसके साथ ही संस्था के द्वारा छात्राओं को उनके सम्बन्धित क्षेत्रों में उच्च स्तरीय पलैसमैंट के अवसर प्रदान करने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से काम किया जाता है। इस अवसर पर मैडम प्रिंसीपल ने इस विशेष सफलता के लिए समूह प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा किए गए प्रयत्नों एवं मेहनत के लिए उन्हें मुबारकबाद दी और बताया कि समूचे भारत एवं विदेशों से अकाडमीशन एवं हमारे इंडस्ट्री पार्टनर के द्वारा सलेबस को 21वी सदी के अनुसार अपग्रेड करने में विशेष सहायता प्रदान की गई है एवं कन्या महाविद्यालय के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नए मार्ग खोले गए हैं जिसके साथ यह संस्था वर्ष दर वर्ष नम्बर 1 रैकिंग प्राप्त करने का हक रखती है। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. के द्वारा इंडिया टुडे मैगज़ीन, आउटलुक मैगज़ीन एवं टाइम्स आफ इंडिया में लगातार साल 2019 से नम्बर 1 रैंकिंग प्राप्त की गयी है। अन्त में मैडम प्रिंसीपल ने कहा कि अपनी इस विशेष प्राप्ति से कन्या महाविद्यालय ने सभी शहरवासियों को एक बार फिर से गौरव का मौका प्रदान किया है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar