(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

के.एम.वी. में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत






के.एम.वी. नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की ओर लगातार गतिमान : प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के द्वारा सदा ऐसे प्रयत्न किए जाते रहते हैं जिसके साथ शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाते हुए छात्राओं को वैश्विक स्तरीय नागरिक बनाया जा सके। इसी श्रृंखला में कन्या महाविद्यालय के द्वारा जहां सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों को क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत शुरू किया गया है वहीं इन प्रोग्रामों में निशुल्क इंट्रडिसीप्लिनरी कोर्सेज़ भी शुरू किए गए है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्सेज़ को दी गई प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए कन्या महाविद्यालय के द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में कम्युनिकेशन स्किल्स इन इंग्लिश, बेसिक्स ऑ$फ म्यूज़िक (वोकल), ह्यूमन राइट्स एंड कांस्टीट्यूशनल ड्यूटीज, बेसिक्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशनस एवं इंडियन हेरिटेज: कंट्रीब्यूशन टू दि वर्ल्ड जैसे कोर्सेज़ उन्हें अच्छे नागरिक बनने एवं भारत की अमीर विरासत पर फख्र महसूस करने का एक अवसर प्रदान करेंगे। बिना किसी अधिक फीस चलाए जाने वाले इन कोर्सेज़ में से छात्राएं अपनी इच्छा अनुसार कोई एक कोर्स प्रोग्राम के प्रथम सेमेस्टर एवं दूसरा तीसरे सेमेस्टर में प्राप्त करते हुए अधिक क्रेडिट भी प्राप्त करेंगी। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विद्यालय के द्वारा सभी अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में फाउंडेशन कोर्स, मोरल एजुकेशन, जेंडर सेन्सीटाइजेशन, सोशल आउटरीच, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, जॉब रेडीनेस एंड इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड क्रिएटिव थिंकिंग जैसे वैल्यू ऐडेड ऑडिट कोर्स सफलतापूर्वक चलाए जा रहे है जिनका मौलिक आधार छात्राओं का सर्वपक्षीय विकास ही है। अंत में उन्होंने कहा कि यह सभी कोर्सेज़ ना केवल छात्राओं को बेहतर वैश्विक स्तरीय नागरिक बनाने में सहायक साबित होंगे बल्कि रोज़गार के क्षेत्र में भी मार्गदर्शक बनेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar