(Date : 30/April/2424)

(Date : 30/April/2424)

सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल | के.एम.वी. द्वारा सात दिवसीय नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स आयोजित | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने जीएनडीयू परीक्षा-परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन |

एनएसएस यूनिट, डीएवी कॉलेज जालंधर द्वारा 'तंबाकू निषेध दिवस' मनाया गया






जालंधर (अरोड़ा) - डीएवी कॉलेज जालंधर के एनएसएस यूनिट व रेड रिबन क्लब द्वारा "तंबाकू निषेध दिवस" मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन जहां हमें शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाता है, वहीं तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति को सामाजिक रूप से भी श्रेष्ठ नहीं माना जाता है। उन्होंने युवा छात्रों को ऐसी बुरी आदतों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस समन्वयक प्रो. एस.के. मिड्डा ने तंबाकू जैसे खतरों से बचने के लिए युवाओं को खेलों में भाग लेने और नैतिकता का रास्ता अपनाने का संदेश दिया। डॉ. सीमा शर्मा, गणित विभाग ने विद्यार्थियों से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ''तंबाकू निषेध दिवस'' जैसे दिवस मनाना तभी सफल होता है जब हम अपने संकल्प से इस सामाजिक बुराई का पूर्ण बहिष्कार करें। छात्रों को इस दिन तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। प्रो. पूजा शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अत्यंत गंभीर विषय प्रस्तुत करते हुए तम्बाकू से होने वाली खतरनाक बीमारियों  की जानकारी दी।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साहिब सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं और तंबाकू सेवन जैसे लक्षण जहां उनके व्यक्तित्व को खराब करते हैं वहीं कई भयानक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं और तरह-तरह के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक संकटों से भी घिरे रहते हैं। इस अवसर "पोस्टर मेकिंग" प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरजीत कौर, प्रो. गगन तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar