(Date : 30/April/2424)

(Date : 30/April/2424)

सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल | के.एम.वी. द्वारा सात दिवसीय नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स आयोजित | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने जीएनडीयू परीक्षा-परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन |

के.एम.वी. द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग और के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा इनर व्हील क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की प्रधान श्रीमती रेशम कौर व सदस्य डाॅ. तरसेम लाल ने विशेष रुप से तरीके से शिरकत की। महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की स्थिति के बारे में छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस वर्कशॉप के दौरान बोलते हुए रेशम कौर ने कहा कि मासिक धर्म महिलाओं और लड़कियों के जीवन का एक सामान्य और स्वस्थ हिस्सा है लेकिन जानकारी की कमी के कारण मासिक धर्म की उपेक्षा की जाती है और गलत धारणाएं और नकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होते हैं। उन्होंने मासिक धर्म जागरूकता और इसके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर ज़ोर दिया और छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा  द्विवेदी ने स्रोत वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने डा. मधुमीत, डीन,  स्टूडेंट वेलफेयर एवं अध्यक्षा, अंग्रेज़ी विभाग, वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज एवं के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल के समूह प्राध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि महिला सशक्तिकरण में महिला स्वास्थ्य की विशेष भूमिका है और इस दिशा में इस तरह की पहल निश्चित तौर पर फायदेमंद साबित होगी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar