(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

एमएलयू डीएवी कॉलेज, फगवाड़ा ने इस अवसर पर पोस्ट-मेकिंग प्रतियोगिता | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय आई इंस्पायर प्रतियोगिता का आयोजन | एल.के.सी.डब्ल्यू. जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन | ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਸੁਭਾਸ਼ ਸੌਂਧੀ ਨੂੰ ਪੀ.ਏ.ਸੀ ਮੈਂਬਰ ਨਿਯੁਕਤ ਕਰਕੇ ਵਾਲਮੀਕੀ ਸਮਾਜ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਜਿੰਮੇ੍ਹਵਾਰੀ ਸੌਂਪ ਕੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀਆਂ ਪਰੰਪਰਾਵਾਂ ਤੇ ਦਿੱਤਾ ਪਹਿਰਾ | श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु |

पंजाब भर में जॉइंट एक्शन कमेटी व पीसीसीटीयू के बुलावे पर कॉलेजों में रोष प्रदर्शन






जालंधर (अरोड़ा) :- जॉइंट एक्शन कमेटी एवं पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) के बुलावे पर पंजाब भर के कॉलेजों में  सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया! जालंधर के हंस राज महिला महा विद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अगुवाई में धरना लगाया गया! यह रोष प्रदर्शन पंजाब के 136 कॉलेजों के अध्यापकों की ओर से सरकार के खिलाफ जारी है! यह प्रदर्शन 3 जून तक चलेगा जिसके अंतर्गत कॉलेज अध्यापकों के परीक्षाओं का बायॅकाट कर दिया है! धरने में अध्यापकों को सम्बोधन करते हुए डॉ. सरीन ने कहा कि कॉलेजों में एडमिशन पोर्टल लागू करके सरकार ने वादाखिलाफी की है जो निंदनीय है! सरकार को एडिड कॉलेजों के और समस्याओं की ओर ध्यान देने की जरुरत है! एडिड कॉलेज और बहुत तरह की समस्याओं से जूझ रहे है! एचएमवी यूनिट की प्रधान डॉ. आश्मीन कौर ने कहा कि पीसीसीटीयू तथा जॉइंट एक्शन कमेटी की ओर से आने वाले हर डायरेक्टिव को सही तरीके से माना जायेगा! उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इस रोष प्रदर्शन को और बड़े स्तर पर ले जाया जायेगा! यूनिट के उप प्रधान डॉ. हरप्रीत सिंह तथा सचिव डॉ. शालू बत्तरा समेत हर सदस्य ने सरकार के फैसले की निंदा की!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar