(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

अश्वनी शर्मा ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर भारत सरकर को पत्र लिख आप विधयाकों व् इनके अन्य नेताओं व् कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की की मांग






जालंधर (अरोड़ा) :-  भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने जालंधर लोकसभा चुनाव के वोटिंग वाले दिन आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव आयोग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाए जाने को लेकर चीफ इलेक्शन कमिश्नर भारत सरकार, डीजीपी पंजाब, चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर पंजाब को पत्र लिख कर शिकायत की है। अश्वनी शर्मा ने दिए गए शिकायत पत्र में लिखा कि पंजाब की वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार बौखलाई और डरी हुई है। आप सरकार को हार का डर सता है और यह लोग लोकतंत्र का कमजोर करने पर तुले हुए हैं। आप नेता व कार्यकर्त्ता वोटिंग वाले दिन चुनाव आयोग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। जालंधर की हर विधानसभा में आप के विधायक व सैकड़ों कार्यकर्त्ता जालंधर के बाहर से आए हुए हैं, जबकि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग वाले दिन कोई भी बाहरी वर्कर वहां नहीं रह सकता, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता व् कार्यकर्त्ता चुनाव आयोग के नियमों को धत्ता बताते हुए अभी तक लोकसभा सीमा के अंडर ना सिर्फ रह रहे हैं बल्कि दिन चुनाव आयोग के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ा रहे हैं।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि लुधियाना (उत्तर) के विधायक मदन लाल बग्गा, लुधियाना (पूर्व) के विधायक दलजीत सिंह भोला, गुरप्रीत सिंह गोगी, अमृतसर पश्चिम के जसबीर सिंह संधू, बाबा बकाला के विधायक दलबीर सिंह टोंग, मार्कफेड के अध्यक्ष शाम सुंदर और कई अन्य आप पार्टी के नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अवैध गतिविधियों में शामिल हैं, जालंधर में रह रहे हैं, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सभी बूथों पर प्रचार कर रहे हैं, पैसे व  शराब बांट रहे हैं। यह लोग जालंधर लोकसभा क्षेत्र के निवासियों पर दबाव बनाना, धमकी देना आदि जैसे कई अवैध गतिविधियाँ अंजाम दे रहे हैं, जिसका सीधा असर मतदाता के स्वतंत्र मतदान पर पड़ता है। शर्मा ने मांग की कि उपरोक्त आम आदमी पार्टी के विधायक एवं नेताओं व् कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उलंघन के चलते भारतीय दंड संहिता लोक अधिनियम, 1950 व अन्य प्रासंगिक अधिनियम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इनके विरुद्ध बनती कानूनी कार्यवाही की जाए। इन विधायकों की विधान सभा से सदस्यता रद्द की जाए, क्योंकि उपरोक्त सभी अवैध रूप से निर्वाचन क्षेत्र में रह रहे हैं और विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल हैं जैसे कि पैसा बांटना, बूथ कैप्चरिंग, अवैध प्रचार करना, दबाव बनाना, क्षेत्र के निवासियों को धमकाना आदि। यह उपरोक्त सभी नेता व् कार्यकर्त्ता जालंधर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कमिशन के कार्य में बाधा उत्पन्न कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का संचालन करने में खलल डाल रहे हैं, इसलिए इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अश्वनी शर्मा ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करने वाले सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक करके हर विधानसभा के हर घर में दस्तक देकर लोगों को भाजपा की नीतियों व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वागत करवाया और उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित भी किया। भाजपा को शहरों व गांवों में बहुत भारी समर्थन किया और पूरी गर्म जोशी से स्वागत किया। इसलिए यह यकीं से कह सकते हैं कि पंजाब में आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का होगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar