(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि में डिप्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी कला






जालंधर (प्रवीण) :- वर्ल्ड क्रिएटिव एंड इनोवेशन और अर्थ डे सेलिब्रेट करते हुए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रड़ा मोड़ में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि का आयोजन किया गया। एक्टिविटी में विद्यार्थियों ने पुराने कागज, चार्ट पेपर, कार्ड बोर्ड की मदद से विभिन्न तरह की डेकोरेटिव आइटम्स, कार्ड, वॉल हैंगिग बनाए। कविता, बलजीत कौर, कुलविंदर कौर, जैसमीन कौर, नवप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, दिलप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर आदि विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन सबके सामने किया। छात्राओं ने बताया कि इस तरह हम कचरे की मात्रा को कम करके प्रदूषण को बढ़ने से रोक सकते है और पर्यावरण की सुरक्षित बना सकते है। हमें बस कुछ क्रिएटिव सोचते हुए अलग करने की कोशिश करनी चाहिए। टीचर्स ने कहा कि इस तरह से पीपुल टीचर्स जब आज कुछ नया करना सीखेगें तभी वह भविष्य में बाकी विद्यार्थियों को कुछ नया सीखना की क्षमता रख पाएगें। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का अर्थ है बेकार वस्तुओं का उपयोग करके कुछ नया, अनोखा बनाना जो हमारे काम में आ सके। इस तरीके को अपनाने का मुख्य मकसद विश्व में से बेस्ट पदार्थों की मात्रा को कम करना है। इसी तरह के छोटे छोटे कदमों को अपना कर हम पर्यावरण और हमारी धरती को बचा सकते है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar