(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

हर वर्ष की तरह एक बार फिर सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज छात्रों ने प्राप्त की यूनिवर्सिटी पोज़ीशनें






28 छात्रों ने प्राप्त की पहली तीन पोज़िशनें

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए लॉ की विभिन्न कोर्सों के परिणामों में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यूनिवर्सिटी में 28 छात्रों ने पहली, दूसरी और तीसरी पोज़िशनें प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सम्मानित करते हुए गर्व के साथ बताया कि बीबीऐ एलएलबी पहले सैमेस्टर में तम्मना ने 431 अंकों से पहला, गुरसिमरत सिंह ने 408 अंकों से दूसरा, सिमर ने 398 अंकों से तीसरा, तीसरे सैमेस्टर में रमनदीप ने 399 अंकों से पहला, जसलीन ने 392 अंकों से दूसरा, नीतू वर्मा ने 384 अंकों से तीसरा, पांचवें सैमेस्टर में 600 अंकों में से गौतम ने 459 अंकों से पहला, प्रबल ने 436 अंकों से दूसरा, प्राची मित्तल ने 432 अंकों से तीसरा, सातवें सैमेस्टर में 500 अंकों में जसमीत कौर ने 379 अंकों से पहला, अर्पिता वालिया ने 344 अंकों से दूसरा, प्रिया ने 340 अंकों से तीसरा, नौवें सैमेस्टर में सिमरन शर्मा ने 378 अंकों से पहला, अमनजोत ने 376 अंकों से दूसरा, श्वेता ने 373 अंकों से तीसरा, एलएलबी पहले सैमेस्टर में 500 में स्वेता और हरदीप कौर ने 334 अंकों से तीसरा, पांचवें सैमेस्टर में 500 अंकों में अंजली ने 356 अंकों से तीसरा, बी.कॉम एलएलबी के पहले सैमेस्टर में मनप्रीत कौर ने 471 अंकों से पहला, वानी ने 460 अंकों से दूसरा, तीसरे सैमेस्टर में अज़रा बानो ने दूसरा, पांचवें सैमेस्टर में कनिका ठाकुर ने तीसरा, सातवें सैमेस्टर में मनवीर कौर ने दूसरा, नौवें सैमेस्टर में 500 अंकों में से मानवी उप्पल ने 389 अंकों से पहला, अमनीत पायल ने 388 अंकों से दूसरा, हीना ने 386 अंकों से तीसरा, बी.ऐ एलएलबी पांचवें सैमेस्टर में अविस्का रौशन ने 469 अंकों से दूसरा, नौवें सैमेस्टर में कमलजीत कौर 357 अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एस.सी शर्मा, मैनेजमेंट और अध्यापकों के साथ को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar