(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

बी बी के डी ए वी काॅलेज फार विमेन के प्रांगण में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन | पटेल अस्पताल के डॉ. अतुल राय शर्मा और उनकी टीम ने 25 वर्षीय पुरुष के घुटने से 1.5 किलो के ट्यूमर का किआ सफल ऑपरेशन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां | एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने जीते प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने NIT जालंधर द्वारा आयोजित कल्चरल फेस्टिवल 'उत्कांश' में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करते हुए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित किया। 'DOT ART' मैं प्रतीक दत्त शर्मा ने प्रथम पुरस्कार 1500 रूप की नगद राशि के साथ, 'PHONEY CASE' में रिया ने प्रथम पुरस्कार ₹1500, तथा प्रतीक दत्त शर्मा ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'LETTER ART' मैं जाह्रवी ने प्रथम पुरस्कार ₹1500, रिया मागो ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रू और प्रतीक दत्त शर्मा ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'RANDOM ART' जाह्रवी ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, संदीप ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए एवं बलजीत सिंह ने तृतीय पुरस्कार ₹500, 'LEAF STORY' हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए प्रतीक ने द्वितीय पुरस्कार 1000रू एवं संदीप ने तृतीय पुरस्कार ₹500, '10 MINUTES CHALLENGE' में संदीप ने प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, पारस ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए,'MADHUKALA' मैं प्रतीक दत्त शर्मा ने प्रथम पुरस्कार 1500रुपए,रिया मागो ने द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपए एवं तरन्नुम ने तृतीय पुरस्कार ₹500,'HAND PAINTING' में हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार ₹2500, विकास ने द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए ,'POPPING SKETCHING' में हरमन विरदी ने प्रथम पुरस्कार ₹1500एवं प्रतीक ने द्वितीय पुरस्कार 1000रुपए,'DUET DANCE' मैं सूरज ने प्रथम पुरस्कार ₹2500 एवं बलजीत और विकास ने तृतीय स्थान और ₹800 प्रति विद्यार्थी, क्रीटीना राय ने 'JUDGE A BOOK BY IT'S COVER' एवं 'OPEN MIC' में प्रथम पुरस्कार ₹1500 प्रति प्रतियोगिता एवं 'EXTEMPORE', 'FLASH FICTION'' JUST A MINUTE' प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए 1000 रुपया प्रति प्रतियोगिता के हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गर्व है अपने कला पारखी, कला मर्मज्ञ विद्यार्थियों पर जो दूसरे कॉलेज में जाकर भी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करके अपना वर्चस्व स्थापित करते हैं; उन्होंने कहा मेरी शुभकामना है कि आप भविष्य में भी इसी तरह कला के क्षेत्र में निरंतर अभ्यास करते रहे और न केवल अपना बल्कि कॉलेज का नाम भी रोशन करें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने एप्लाइड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहने के लिए प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar