(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

सेंट सोल्जर में फैकल्टी डिवैलपमेंट प्रोग्राम






अध्यापकों को मिली इफेक्टिव टीचिंग स्किल, टेक्निक, लर्निंग की जानकारी

जालंधर (परवीन) आईसीएसई एफिलिएटेड सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार में फैकल्टी डिवैलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से स्पेशल टीचर ट्रेनर अंजली सिंह मुख्य वक्ताके रूप में उपस्थित हुई जिनका प्रिंसिपल रीतू चावला द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम में अध्यापकों को इफेक्टिव टीचिंग स्किल, टेक्निक, लर्निंग आदि की जानकारी दी गई। अंजली सिंह ने शिक्षक को छात्रों के भविष्य का निभारता कहा तथा उनसे सौहार्दयपूर्ण व्यवहार करने को कहा। उन्होंने ने शिक्षकों की वर्तमान क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए मोटिवेशन के स्रोतों एवं चरित्र की महत्ता पर विस्तार से समझाया। साथ ही टीचिंग तकनीक की बारीकियों से परिचित करवाया एवं शिक्षण क्षमता बढ़ाने के तरीके बताए। प्रिंसिपल रीतू चावला ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि छात्रों को बेहतरीन तकनीक से पढ़ने के लिए शिक्षकों की अपडेट होना जरूरी है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्था के प्रयासों की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar