(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

डिप्स के विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से परीक्षा में उर्तीण कर नए क्लास में किया प्रवेश






जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल हरियाणा में फाइनल परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन कर नए कक्षा में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने बताया कि स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत के साथ परीक्षा पास करते हुए परीक्षा में अच्छा  प्रदर्शन किया है। इनमें से नर्सरी में दीपिका, एकनूर, उमेर, केजी में सान्वीँ रूबलीन, प्रभगीत, प्रैप में रसमीत कौर, नमरीत और तरनवीर, इशमीत, पहली ए में नमनप्रीत कौर, मनवीर सिंह , हूनर, पहली बी जसकीरत सिंह, बवलीन कौर, अगन्या, दूसरी ए में बलराज, अंशिका, सेजल, दूसरी बी में जसजोत, हरजोत, परमीत, तीसरी ए में सतअमृत कौर, अगमजोत सिंह, गुरतेज सिंह, तीसरी बी में कवनप्रीत कौर, अनमोल शर्मा, खुशमीत कौर, चौथी ए सुखलीन कौर, पुनीत सैनी, हरलीन कौर, चौथी बी में लवनीश ठाकुर, तन्वीर कौर, जसमीत  सिंह, पांचवी ए में अकालरूप, हर्षिता, हर्षिका, पांचवी बी में मनजोत सिंह, दिशा, अभिनव और तुम इंदर, छठी ए में  दीक्षा, रीद्धिमा, अरनव, छठी बी में अमनदीप, हरसिद्धक, सुखलीन, छठी सी में मनरीत, रिया, बरलीन, सातवीं ए में मन्नत ठाकुर, रिशमित कौर, युवराज, सातवीं बी में सक्षम, जैसमीन, सोनम, आठवीं में मनजोत, गुलशन कुमार, तमन प्रीत, नौवीं में अरमान, मानवी, अरूणप्रीत सिंह, ग्याहरवीं साइंस में तनवीर कौर, बीरप्रताप, हरमनदीप, कॉमर्स में शरनप्रीत, राजदीप सिंह, कनिका, आर्ट्स में जशनप्रीत, सिमरजीत, ईशा सैनी ने पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। क्लास में पॉजीशन हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा और स्टाफ के सदस्यों ने ट्राफी और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी मेहनत पर सम्मानित करने पर उन्हें इसी तरह बढ़िया प्रदर्शन करने और बाकी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने का प्रोत्साहन मिलता है। विद्यार्थियों के इस बढ़िया परिणाम के लिए डिप्स की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar