(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का किया गया आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में NISM SEBI (National institute of security market and securities exchange board of India) के 'कोना-कोना शिक्षा' प्रोग्राम के अंतर्गत फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस वर्कशॉप भी स्त्रोत वक्ता के रूप में NISM सिक्योरिटी मार्केट ट्रेनर अनीता एवं कंपनी सेक्रेटरी चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट एंड सीएमए नागेश कुमार उपस्थित हुए।

अनीता ने विद्यार्थियों को इस वर्कशॉप में सिक्योरिटी मार्केट के मूलभूत अवधारणायों जैसे कैपिटल मार्केट, प्राइमरी मार्केट,सेकेंडरी मार्केट, डिमैट अकाउंट एवं म्युचुअल फंड्स की विस्तृत जानकारी दी जबकि नागेश ने सिक्योरिटी मार्केट में करियर ऑप्शंस के बारे में बातचीत करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वह इस क्षेत्र में आकर पोर्टफोलियो एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट मैनेजर एवं सिक्योरिटी ब्रोकर के रूप में अपने करियर को शुरू करके बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं। इस वर्कशॉप के बारे में प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए विषय- विशेष के विशेषज्ञों से ज्ञान प्राप्त करना विषय की समझ को भी उनके सामने स्पष्ट करता है और कैरियर से संबंधित विभिन्न विकल्पों को भी उनके सामने लाता है जिससे कई बार विद्यार्थी परिचित भी नहीं होते। इस वर्कशॉप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ मनीषा शर्मा एवं मैडम तलविंदर कौर के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी समसामयिक महत्वपूर्ण विषयों पर वर्कशॉप करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar