(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

दोआबा कॉलेज में डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग काँटेस्ट आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एंड स्पोर्टस के वाई-20 सममिट के अंतर्गत जीएनडीयू, अमृतसर द्वारा फ्यूचर ऑफ वर्क इंडस्ट्री इनोवेशन एंड 21वीं सदी की स्किलस थीम पर डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन, डा. अविनाश चंद्र-डीन ईसीए, डा. ओमिंदर जोहल, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एवं स्पोर्टस के दिशा निद्र्रेश में विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न उद्योगों में कार्य एवं कार्यशैली में आ रहे आधुनिक बदलावों एवं इनोवेशनस के बारे में जागरूक करने हेतु ऐसे सार्थक प्रयास करवाए जा रहें हैं ताकि देश के युवा इन तकनीकों को सीख कर जॉब सीकरस की बजाए सेल्फ इंपलाएड, जॉब क्रिएटरस एवं उद्यमी बन सकें। इस मौके पर कॉलेज के एजूकेशन, कार्मस, कम्यूटर साईंस एवं आई.टी., जर्नलिकम एवं मॉस कम्यूनिकेशन, होटल मैनेजमेंट तथा बेसिक साईंसिका के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर सलोगनस लिखे जिसमें अंकित शर्मा- बीकॉम समैस्टर 4 ने प्रथम, पूजा- बीएबीएड समैस्टर 4 ने द्वितीय तथा अब्दुल रहमान- बीकॉम समैस्टर 6 व अनुषका- बीएससी मैडीकल समैस्टर 6 ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। डेक्लामेशन काँटेस्ट में नितिश- बीसीए समैस्टर 4 ने प्रथम, ईशिता- बीएससी समैस्टर 2 ने द्वितीय व मोहित कुमार- बीकॉम समैस्टर 4 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar