(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

डीएवी कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया






जालंधर (अरोड़ा) :- स्थानीय डीएवी कॉलेज में जिला जालंधर के युवा सेवा विभाग के निदेशालय द्वारा सहायक निदेशक जसपाल सिंह के मार्गदर्शन में एनएसएस इकाई में रेड रिबन क्लब के सहयोग से स्वामी विवेकानंद को समर्पित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा दिवस मनाया गया। जिसमें सिविल अस्पताल जालंधर की डॉ गुरपिंदर कौर और उनके सहयोगियों की मेडिकल टीम के सहयोग से सिविल सर्जन डॉ रमन शर्मा के मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आरंभ करते हुए प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्य को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जहां डीएवी कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान  रखता है वहीं समाज सेवा में भी अग्रगामी है। जसपाल सिंह ने कहा कि हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए क्योंकि एक रक्तदाता तीन जिंदगियां बचा सकता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ. राजकिरपाल सिंह, संदीप मारवाह सहित अन्य पूर्व शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के राकेश कुमार ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रो एसके मिड्डा, डीन ईएमए प्रो. राजन शर्मा, डॉ. गुरजीत कौर, प्रो. गगन मदान, पीआरओ डॉ. विनोद कुमार, डॉ. गुरजीत सिंह, डॉ. राजकिरपाल सिंह, प्रो. पंकज बग्गा, खुशवंत एवं अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रो एसके मिड्डा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar