(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

मेयर वर्ल्ड स्कूल द्वारा मेयराइट क्रिकेट लीग (एम सी एल) टी-10 सीजन -3 का आयोजन






डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद -ब -खुद मेरे नजदीक आती गई, मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित मेयराइट क्रिकेट लीग (एम. सी. एल.) छात्रों के हौंसले एवं साहस निरीक्षण के लिए उचित माध्यम सिद्ध हुई ।14 फरवरी से प्रारंभ हुई इस लीग का ग्रैंड फिनाले रविवार 26 फरवरी 2023 को हुआ ।एम.सी.एल. में फैंटास्टिक 11, पिच स्मैशर, चैलेंजर्स -11, स्कोरिंग विलाज़, गेम चेंजर एवं फायर बॉल्स नामक छह टीमों ने भाग लिया।

जिनमें से गेम चेंजर और फायर बॉल टीम फाइनल में पहुंची। इस समय मेयर वर्ल्ड के खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से मैच में भाग लिया। गेम चेंजर और फायरवॉल्स टीम के कप्तान क्रमश: निखिल गुप्ता और आशीष मनकोटिया थे। दोनों टीमों के खिलाड़ी अत्यधिक जोश व जुनून के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और इस रोमांचक मैच को देखकर दर्शक भी दंग रह गए। मैच में दिलचस्पी की बात यह थी कि अंत तक निश्चय कर पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि दोनों ही टीमें एक से बढ़कर एक थी।

अत्यधिक उतार-चढ़ाव के बाद अंत में गेम चेंजर्स टीम ने बाजी मारी और विजय प्राप्त की। क्रांति जैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निर्देशिका सरिता मधोक, प्रधानाचार्या हरजीत कौर घुम्मण, डिप्टी उप- प्रधानाचार्या चारु त्रेहन और मेयर गैलेक्सी की संचालिका आरती गुलाटी उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों के जोश व जज्बे की सराहना की और विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया तथा सदा अपने हौंसले बुलंद रखने हेतु प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar