(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

बी बी के डी ए वी काॅलेज फार विमेन के प्रांगण में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन | पटेल अस्पताल के डॉ. अतुल राय शर्मा और उनकी टीम ने 25 वर्षीय पुरुष के घुटने से 1.5 किलो के ट्यूमर का किआ सफल ऑपरेशन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां | एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन |

सीटी यूनिवर्सिटी ने पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से वीकेंड ऑफ वेलनेस (वाओ) का आयोजन किया






जालंधर (अरोड़ा) :- स्वस्थ जीवन और तंदुरूस्ती के संदेश को बढ़ावा देते हुए सीटी यूनिवर्सिटी ने पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर 60 फीट रोड, आस्था कॉलोनी, बरनाला में वीकेंड ऑफ वेलनेस (वाओ) का आयोजन किया। इस मौके पर सीटी यूनिवर्सिटी के डिरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. प्रवीण ; डिरेक्टर, एडमिशंस गुरविंदर सिंह सोढ़ी; डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफेयर के  डिप्टी डिरेक्टर दविंदर सिंह, कल्चरल अफेर्स की डिप्टी डिरेक्टर सरघी कौर बढ़ींग; सीटी कॉलेजिएट की प्रिंसिपल हरदीप कौर , एसोसिएट डायरेक्टर एडमिशन अमनदीप टांगरी ; सहायक प्रोफेसर मल्टीमीडिया कुणाल गर्ग, स्टाफ और छात्र मौजूद उपस्थित थे।

इस फिटनेस इवेंट में बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक ने हिस्सा लिया। मनोरंजक तरीके से स्वास्थ्य, तंदुरूस्ती, एकता का संदेश दिया गया। MAAC क्रिकेट अकादमी, अश्के फोक डांस एकेडमी, वेलनेस जिम, कराटे क्लब, अहमदगढ़ पैडलर्स, बंसल योग क्लब आदि ने योग, फिटनेस चैलेंज, कराटे, जुम्बा, क्रिकेट, ओपन डीजे, भांगड़ा, बॉलीवुड डांस , बैडमिंटन, साइकिलिंग जैसी मजेदार और स्वस्थ गतिविधियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ प्रवीण ने कहा कि फिट रहने के लिए हर किसी को स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए, व्यायाम करना चाहिए, भांगड़ा करना चाहिए या साइकिल चलाना चाहिए। शारीरिक व्यायाम वजन कम करने का सबसे अच्छा तरीका है।"

उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट, ट्रैफिक पुलिस, मेहमानों, प्रायोजकों और प्रतिभागियों को इस आयोजन को एक बार फिर से शानदार सफलता दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए मजेदार तरीके से पैदल चलने, साइकिल चलाने और फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना है, खासकर लॉकडाउन के बाद। यह कार्यक्रम स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए रविवार को आयोजित किया जाता है। आस्था एन्क्लेव एंड सोसाइटी, बरनाला स्पोर्ट्स क्लब, मदर-टीचर स्कूल, मदर-टीचर इंटरनेशनल स्कूल, गुरप्रीत होली हार्ट स्कूल, पैराडाइज स्कूल, जीएस पब्लिक स्कूल धौला, बरनाला राइडर्स, शक्ति एंटरप्राइजेज, सेंट पॉल स्कूल और कोका कोला इस अनूठी पहल का हिस्सा रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar