(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

सीटी यूनिवर्सिटी में 'फ़ैलेन्टाईन' का आयोजन






सीटी यूनिवर्सिटी के अमरदीप सिंह सेखों और डार सुमाया बने मिस्टर एंड मिस फ़ैलेन्टाईन

लुधियाना (अरोड़ा) - सीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर 'फ़ैलेन्टाईन' का आयोजन किया। ब्लैक एंड रेड थीम पर आयोजित फैशन शो में स्टूडेंट्स ने रैंप वाक की। फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन और अन्य विभागों के छात्रों ने नृत्य और गीतों से  समां बांधा। सर्गी बैढींग ने इस का का संचालन किया। फैशन शो के जज सीटी यूनिवर्सिटी की सीनियर मैनेजर ऑपरेशंस मनदीप कौर , डायरेक्टर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अति प्रिये, लिवएन सैलून की निधि रहीं ।



इस मौके पर वाइस चांसलर (कार्यकारी ) डॉ. सतीश, छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दविंदर सिंह, रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह समेत तमाम फैकल्टी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज की डार सुमाया ने 'मिस फ़ैलेन्टाईन' का खिताब जीता और स्कूल ऑफ लॉ के अमरदीप सिंह सेखों ने 'मिस्टर फ़ैलेन्टाईन' का खिताब जीता। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की गुरलीन कौर खुराना मिस चार्मिंग , स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की जसमीत कौर मिस कॉन्फिडेंट , स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इयान कामहोनो मिस्टर कॉन्फिडेंट , स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के गुरनाम मिस्टर हैंडसम रहे।


सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (कार्यकारी) डा. सतीश ने कहा कि प्यार पार्टनर तक सीमित नहीं होता, यह किसी भी चीज के लिए हो सकता है। स्टूडेंट्स में पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च का भी जुनून होना चाहिए। इन दोनों के लिए प्यार दुनिया में क्रांति ला सकता है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar