(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 'बजट पर चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के MAC FORUM द्वारा 'बजट पर चर्चा'कार्यक्रम का आयोजन कॉमर्स के सभी विद्यार्थियों के लिए करवाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं बल्कि वर्तमान आर्थिक स्थिति पर उनके दृष्टिकोण को स्पष्टता भी प्रदान करते हैं। सत्र 2023-2024 के बजट के बारे में उन्होंने कहा कि जहां ये बजट एक तरफ शिक्षा सुधार की संभावना को दिखा रहा है जिसमें नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है

जिसे कि ज्ञान प्राप्त करने का इच्छुक हर भारतवासी प्रयोग में ला सकेगा।वह दूसरी तरफ  केपैक्स  (Capex) की भी बढ़ोतरी की गई है और यह बहुत जरूरी भी है क्योंकि जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार पर जोर नहीं दिया जाएगा तब तक विकास की दर भी धीमी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि रोजगारपरकता को बढ़ाने के लिए भी इस बजट में बहुत सारे विकल्प दिए गए हैं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए, माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के विकास एवं 30 नये कौशल विकास केंद्र स्थापना की बात भी इस बजट में की गई है कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ पायल अरोड़ा ने बजट के इतिहास से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। मैडम गरिमा अरोड़ा के निर्देशन में कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों ने 'इफेक्ट्स ऑफ बजट ऑन डिफरेंट सेक्टर्स आफ इकोनामी'विषय पर कोरियोग्राफी की शानदार प्रस्तुति की।

Mcom 2nd समैस्टर की छात्रा कशिश ने निर्मला सीतारमण का भूमिका का निर्वाह करते हुए बजट की प्रस्तुति बड़े ही रोचक तरीके से की।'बजट पे चर्चा' विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों ने कृषि, टैक्स रिजीम, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट,डिजिटल इंडेक्स ,केपैक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका अरोड़ा, MAC FORUM की डीन डॉ आरती वर्मा एवं डॉ मनीषा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar