(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया जीएनडीयू अमृतसर का दौरा






जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय बूट कैंप में हिस्सा लिया। यह बूट कैंप स्टार्ट अप्स हैंडहोल्डिंग एंड एम्पावरमेंट के अधीन ‘टैक स्टार्ट अप-कनैक्ट एंड ग्रो सीरीका’ शीर्षक से आयोजित किया गया था। यह प्रयास पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालोजी द्वारा जीएनडीयू अमृतसर के साथ मिलकर किया गया था। सैशन के आरम्भ में क्विका का आयोजन किया गया तथा ‘महिला सशक्तिकरण तथा एंटरप्रोन्योरशिप’ विषय पर विचार सांझे किए गए। इन्कयूबेशन सेंटर के सदस्य डॉ. अमनदीप सिंह ने एन्टरप्रोन्योरशिप तथा आइडिया पिचिंग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। जीएनडीयू के डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. सर्बजोत सिंह बहल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. सर्बजोत सिंह बहल उपस्थित थे। उनके साथ विशेषज्ञ डॉ. पी.के. पाती भी उपस्थित थे। पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टेक्नालोजी की ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. दपिंदर कौर ने ‘शी इनीशिएटिव’ पर चर्चा की। युवा एंटरप्रेन्योर शिखा सरीन ने अपनी एंटरप्रेन्योर के तौर पर यात्रा की स्मृतियां सांझी की। अमितेज सिंह ने जीवन में धैर्य, जुनून तथा दृढ़ प्रतिज्ञा की महत्ता पर बात की। एंजल पैराडाइज की मालिक मुस्कान कपूर ने युवाओं को करियर में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में बताया। एचएमवी की छात्राओं के लिए यह सैशन काफी ज्ञानवर्धक रहा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सैशन में भाग लेकर आई छात्राओं को प्रोत्साहित किया। छात्राओं के साथ डॉ. जतिंदर कुमार, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता व कनिका ने भी इस सैशन में भाग लिया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar