(Date : 05/May/2424)

(Date : 05/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने 'JEE MAIN' परीक्षा 2023 में सफलता के इतिहास को फिर से दोहराया






जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने 'JEE MAIN ' 2023, सैशन -1, पेपर -1 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। अपनी सफलता के इतिहास को दोहराते हुए विद्यालय के 9 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल हासिल किए हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने इस शानदार सफलता पर विद्यार्थियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी । उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar