(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

पतंग उड़ा कर डिप्स के विद्यार्थियों ने मनाया बसंत पंचमी का त्योहार






जालंधर (प्रवीण) :- पतंग उड़ा दोस्तों के साथ बढ़िया पकवान खा कर डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाया। प्रोग्राम की शुरूआत पर सबसे पहले सब ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की सरस्वती वंदना का गायन किया। टीचर्स द्वारा बच्चों के लिए काइट मेकिंग और फ्लाइंट गतिविधि का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ मिलकर पतंग उड़ाई, गीतों पर भंगड़ा और गिद्दा डाला। टीचर्स ने इस त्योहार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन होता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा कर उनसे विद्या, बुद्धि, कला व ज्ञान का वरदान मांगना चाहिए। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने सभी को पतंग उड़ाते समय चाइनीज डोर का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम भगवान की पूजा करते है उसी तरह से गुरू व अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य बना कर चलना चाहिए। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी टीचर्स और विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के त्योहार की शुभकामनाएं दी और पतंग उड़ाते समय सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने मां शारदा से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ताकि वह अपने सपनो को हासिल कर सकें। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar