(Date : 05/May/2424)

(Date : 05/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

के.एम.वी. के प्राध्यापक ने दुबई में आयोजित विजुअल मर्चेंडाइज़िंग सर्टिफिकेट कोर्स में कीया शिरकत






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने  पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत तरनदीप कौर को दुबई से विजुअल मर्चेंडाइज़िंग विषय में सर्टिफिकेट कोर्स संपन्न करने पर हार्दिक मुबारकबाद दी. दि नॉलेज एंड ह्यूमन डेवलपमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट ऑफ़ यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के द्वारा मान्यता प्राप्त यह कोर्स  फैड इंस्टिट्यूट ऑफ लगज़री फैशन एंड स्टाइल के द्वारा आयोजित करवाया गया जिसमें विश्व के विभिन्न देशों से 17 चुनिंदा प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस कोर्स के दौरान मैडम तरनदीप ने जहां विजुअल मर्चेंडाइज़िंग की परिभाषा एवं महत्व के बारे में विस्तार से जाना वहीं साथ ही फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में ग्राहकों को प्रोत्साहित करते हुए वस्तुओं की खरीदारी के प्रति आकर्षित करने की प्रक्रिया को भी व्यावहारिक रूप से समझा. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि समय की मांग के अनुसार प्राध्यापकों का अपने संबंधित क्षेत्र में अपग्रेडेड रहना समय बेहद ज़रूरी है ताकि वह विद्यार्थियों को वैश्विक मांग के अनुसार शिक्षा प्रदान कर सही कैरियर के चुनाव में मार्गदर्शन प्रदान कर सकें तथा कन्या महा विद्यालय के द्वारा सदा फैकेल्टी मेंबर्स को अपने संबंधित क्षेत्र में नई से नई जानकारी हासिल करने तथा शोध कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहता है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar