(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारी नहीं बनेंगें 18 जनवरी के मैनेजमेंट फैडरेशन द्वारा बंद की कॉल का हिस्सा






नॉन टीचिंग व उनकी मांगों को फैडरेशन ने पूरी तरह से किया नज़रअंदाज - जगदीप सिंह

जालंधर (अरोड़ा)- मैनेजमेंट फैडरेशन और पीसीसीटीयू द्वारा बनाई गई ज्वाइंट एक्शन कमेटी के एजेंडे में नॉन टीचिंग कर्मचारियों को नज़रअंदाज कर 18 जनवरी को कॉलेजों को बंद करने की दी गई कॉल के लिए नॉन टीचिंग कर्मचारी हिस्सा नहीं बनेंगे। यह ब्यान प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब - एडिड व अनएडिड के पंजाब प्रधान राजीव शर्मा एवं महासचिव जगदीप सिंह द्वारा दिया गया।  उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट फैडरेशन द्वारा नॉन टीचिंग की कोई भी मांग को अपने एजेंडे में नहीं डाला जबकि कॉलेजों में नॉन टीचिंग कर्मचारी दिन-रात काम करता है और कॉलेजों को उनके बिना चलाना सम्भव नहीं है। परन्तु मैनेजमेंट फैडरेशन के इस सौतेले रवैये की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की है कि वे अपने फायदों के लिए नॉन टीचिंग का इस्तेमाल करते हैं और उनकी मांगों को कभी भी गंभीरता से नहीं लेते। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस बंद की कॉल के लिए नॉन टीचिंग उनके साथ नहीं है।

इस अवसर पर यूनियन के सलाहकार सविन्द्र सिंह गोला, खालसा कॉलेज अमृतसर, उप प्रधान दीपक शर्मा, डीएवी कॉलेज अमृतसर, मनोज पांडे, एसडी कॉलेज बरनाला, वित्त सचिव अरूण पराशर, डीएवी कॉलेज जालंधर, प्रैस सचिव अजय गुप्ता, एमएम मोदी कॉलेज पटियाला, आर्गेनाइजिंग सचिव शमशेर सिंह, खालसा कॉलेज पटियाला, प्रचार सचिव अजायब सिंह, माता गुजरी कॉलेज फतेहगढ़ साहिब, उप प्रधान विमेन विंग निर्मल कौर, गुरू नानक खालसा कॉलेज संघ ढेसियां, सचिव विमेन विंग सोनिका मेहरचंद टैक्रिकल इंस्टीच्यूट जालंधर, आडिटर अश्वनी ठाकुर, आर्य कॉलेज लुधियाना, शाम लाल हिन्दू कॉलेज अमृतसर, सुखविन्द्र सिंह, रामगढिय़ा कॉलेज फगवाड़ा, कौशल गर्ग डीएवी कॉलेज मलोट, राकेश कुमार जीडीडीएसडी कॉलेज हरियाणा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar