(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के सीडीटीपी विभाग ने युवा लड़कियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अपने नए आउटरीच केंद्र का किया उद्घाटन






जालंधर (अरोड़ा) - तकनीकी शिक्षा के माध्यम से स्कूल छोड़ने वाले ग्रामीण, कम शिक्षित, गरीब, विकलांग, कैदी, जरूरतमंद और बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा सीडीटी योजना के तहत मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीडीटीपी विभाग ने अमर शहीद लाला जगत नारायण स्कूल, लाल द्वारा मंदिर (प्रताप बाग, जालंधर) में अपने नए प्रसार केंद्र का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन वरिंदर शर्मा (सभा पार्षद) और माननीय प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने अपने प्रयास से किया। समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अति बुद्धिमान एवं गतिशील अध्यक्ष जोगिन्दर कृष्णा शर्मा एवं सीमा चोपड़ा (पत्रिका संपादक, पंजाब केसरी) ने सभी का प्रेम पूर्वक अभिनन्दन किया। इस सार केन्द्र में कम्प्यूटर एप्लीकेशन, ब्यूटी, कटिंग-टेलिंग एवं स्कूल बैग मेकिंग कोर्स संचालित किये जायेंगे।

अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने अनुशासित रहने की बात करते हुए बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जुड़ने, सामाजिक कुरीतियों और नशे से दूर रहने पर बधाई दी। सीमा चोपड़ा व अन्य वक्ताओं ने लड़कियों को पढ़ने और अपने भविष्य को संवारने की सलाह दी। कश्मीर कुमार इंटरनल कोऑर्डिनेटर व मैडम नेहा तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के रखरखाव की जिम्मेदारी ली और सभी को आश्वासन दिया कि हम इस क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता और ऊर्जा बचत के प्रति जागरूक किया गया। वरिंदर शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक परिषद के सहयोग से इस प्रसार केंद्र की बेहतरी के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अंत में कैलाश ठुकराल (महासचिव) ने सभी को धन्यवाद दिया। मैडम नेहा (सीडी कंसल्टेंट) और ट्रेनर मैडम अनीता शर्मा के जबरदस्त प्रयासों के कारण, यह उद्घाटन समारोह सभी के लिए सफल रहा और एक यादगार छाप छोड़ी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar