(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

एच.एम.वी. में युवान-यंग टैलेंट-2022 का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- छात्राओं को पर्याप्त अनुभव प्राप्त करने के लिए उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन, परिणामों का विश्लेषण और मूल्यांकन करने हेतु प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व अधीन हंस राज महिला महाविद्यालय में इंटर स्कूल प्रतियोगिता युवान यंग टैलेंट-2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नवोदित युवा शिक्षार्थियों को अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर निकालने और उनमें आत्मविश्वास पैदा करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया जो उन्हें इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में एक लंबा रास्ता तय करने में संचालन करेगा। समारोह का शुभारंभ प्रकाश की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित सर्वजनों ने डीएवी गान में प्रतिभागिता की।

इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित डॉ. वरिंदर भाटिया, वाइस चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, डॉ. राजीव जोशी, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर, बलजिंदर सिंह, एक्स डीएसएस, संजीवन डडवाल, नेशनल इवेल्यूएटर, राकेश शर्मा, प्रिंसिपल साईं दास ए.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों को प्राचार्या डॉ. अजय सरीन, डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक एवं स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डॉ. हरप्रीत सिंह, विभागाध्यक्ष बायोइन्फारमेटिक्स द्वारा प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने इस अवसर पर आमंत्रित मुख्यातिथि डॉ. वरिंदर भाटिया के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत किया एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सीमा मरवाहा और उनकी टीम को इस आयोजन हेतु बधाई दी और कहा कि युवान को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उचित मंच प्रदान करना ताकि वे सही राह का चुनाव कर अपनी पसंद की दिशा में उड़ान भर कर उचित मंजिल तक सफलतापूर्वक पहुंच सकें।

इस संस्था की यही विशेषता है कि दूर-दराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक ही नहीं बल्कि अशैक्षणिक प्रतियोगिता में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करता है ताकि उनका सर्वमुखी विकास हो सके। अंत में उन्होंने कहा कि आशा करती हूं कि युवान-2022 हमारे युवा वर्ग में एक नया परिवर्तन लाए। डॉ. वरिंदर भाटिया ने विद्यार्थियों को आशावादी विचारों को अपनाते हुए मंजिल की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया एवं विद्यार्थियों की क्षमताओं की सराहना की और इस भव्य आयोजन के लिए एचएमवी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा चलाए विभिन्न स्किल कोर्सेस की प्रशंसा की जो कि आज के वर्तमान युग की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को अपनी पसंद के विकल्पों का चुनाव करने एवं हमेशा कुछ नया सीखने हेतु निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. राजीव जोशी ने संस्था द्वारा इस प्रशंसनीय पहल की प्रशंसा की एवं कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं की प्रतिभागिता को निखारती हैं एवं विजित छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट, नेल आर्ट, इंस्टाग्राम रील मेकिंग, आर.जे. हंट, साइंस वर्किंग और स्टील मॉडल, आइडिया पिचिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जालंधर, कपूरथला, करतारपुर, अमृतसर व बटाला के 46 स्कूलों से कुल 600 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की। निणार्यक मंडल की भूमिका मुक्ति अरोड़ा एचएमवी जालंधर, पूजा अग्रवाल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल जालंधर, अलका शर्मा, नेहरू गार्डन जालंधर, डॉ. शैलेन्द्र कुमार एचएमवी जालंधर, अंकुश अत्ती एमजीएन स्कूल, जालंधर, पूजा नेहरू गार्डन जालंधर, डॉ. नीतिका कपूर, एचएमवी जालंधर, कंचन गर्वमनेंट स्कूल सीचेवाल, राहुल भाटिया गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खिलचियां, अमृतसर, डॉ. राखी मेहता, एचएमवी जालंधर, पवन कुमार एपीजे जालंधर, अनुराधा गुप्ता, सेठ हुक्म चंद स्कूल जालंधर, मीनू कोहली, एचएमवी जालंधर, प्रभजोत कौर, सीनियर सेकेंडरी रेजिडेनशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट जालंधर, रमा शर्मा, एचएमवी जालंधर, आर.जे. संदीप, रेडियो सिटी जालंधर व ममता शिव ज्योति स्कूल जालंधर ने सफलतापूर्वक निभाई। नेल आर्ट में जैसमीन कौर ने पहला, कशिश ने दूसरा एवं श्रेष्ठा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में डीएमएस मॉडल टाउन स्कूल ने पहला, बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दूसरा एवं एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आइडिया पीचिंग प्रतियोगिता में सहजवीर सिंह एवं मनप्रीत कौर ने पहला, लक्ष्य शर्मा ने दूसरा एवं मुस्कान और नीलिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट आऊट आफ वेस्ट प्रतियोगिता में लखन एवं वंश ने पहला, अवनीत एवं शुभदीप ने दूसरा, नेहा एवं वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंस्टाग्राम रील में कैम्ब्रिज को-एड स्कूल ने पहला, जीएसएसएस हजारा ने दूसरा तथा रूप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आरजे हंट प्रतियोगिता में कोमलप्रीत एवं समरीन ने पहला, समायरा वालिया ने दूसरा एवं नील महाजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। साइंस वर्किंग एवं स्टिल मॉडल प्रतियोगिता में अनमोल, अविनाश एवं अनिशा ने पहला, हरमन, मनीष एवं अंश ने दूसरा तथा अनमोल, जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। प्रत्येक विजेता को नकद पुरस्कार एवं ई-सर्टीफिकेट से सम्मानित किया गया और प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar