(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

इनोसेंट हार्ट्स में 'वी राइज़ बाय लिफ्टिंग अदर्स' के संदेश के साथ 'बेस्टोवल टू द बेस्ट' वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न






जालंधर (मक्कड़) :-  बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 'बेस्टोवल टू द बेस्ट' का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। वरिंदर पाल सिंह बाजवा (पीसीएस, एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर रूरल डेवलपमेंट) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश जी की स्तुति की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सोलो डांस, कठपुतली, वेस्टर्न डांस, फ़्यूजन बैले व हिप-हॉप नृत्यों ने समां बाँध दिया। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे 'दिशा-एक प्रयास' के तहत ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों व कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि मेडिकल के क्षेत्र में भी बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने कई उपलब्धियाँ हासिल कर प्रशंसनीय कार्य किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि लोहारां कैम्पस में तैयार म्यूज़िक रिकॉर्डिंग स्टूडियो (अकॉस्टिका) का गत दिनों उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की आगामी सत्र में ट्रस्ट इनोसेंट हार्ट्स में पढ़ाने वाली सिंगल मदर्स अध्यापिकाओं के बच्चों की शिक्षा का वहन करेगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट युवाओं  की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत है। ट्रस्ट प्रौद्योगिकी को जोड़कर शिक्षण पद्धति में नवीनता लाने की कोशिश करता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट द्वारा सभी स्कूलों, बीएड कॉलेज व मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने पुत्र अर्चित व भतीजे ध्रुव की याद में प्रियांशी ठाकुर (ग्रीन मॉडल टाऊन) को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें ट्राॅफी के साथ 5100 सौ रुपए कैश पुरस्कार दिया गया। लोहारां की छात्रा आभा शर्मा व रॉयल वर्ल्ड की छात्रा कुलजीत कौर को मैडम कमलेश बौरी की याद में उनके दोनों पुत्रों द्वारा घोषित पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 5100/रुपए कैश) देकर स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। सम्मानित किया गया। नृत्य, संगीत, पेंटिंग, ओरेटर, थिएटर के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर्स को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन की भूमिका विद्यार्थियों ने बखूबी निभाई। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कार्य वास्तव में प्रशंसा के योग्य हैं। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही है। इस अवसर पर डॉ.अनूप बौरी (चेयरमैन,इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप), शैली बौरी(एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स) डॉ. रोहन बौरी,डॉ.रमेश सूद (प्रेसिडेंट ऑफ द ट्रस्ट), संदीप जैन (ट्रस्टी), के.के.सरीन (फाइनेंस एडवाइजर) तथा ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। डॉ. अनूप बौरी, व डॉ. रमेश सूद (प्रेसिडेंट ऑफ ट्रस्ट)द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पंजाब का प्रसिद्ध लोक-नृत्य भाँगड़ा प्रस्तुत किया गया, जो सबके आकर्षण का केंद्र रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar