(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

जज़्बे को सलाम' संदेश के साथ इनोसेंट हार्ट्स के खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत






जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे 'दिशा-एक पहल' के तहत इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) के  स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लवजीत सिंह (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफ़िसर, जालंधर) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर नृत्य, सोलो डांस रैप, गायन आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मुख्यातिथि के द्वारा लगभग 300 खिलाड़ी,जो नैशनल,स्टेट व डिस्ट्रिक्ट लेवल पर विजेता रहे हैं, को इस समारोह में सम्मानित किया गया। राजीव पालीवाल (डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स) ने ट्रस्ट 'दिशा-एक पहल' द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना आज के समय की आवश्यकता है और युवा पीढ़ी की सामाजिक जागरूकता तथा सर्वांगीण विकास के लिए उनके उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इनोसेंट हार्ट्स के सभी स्कूल फिट इंडिया के साथ सर्टीफाइड हैं। नेशनल लेवल पर विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स फील्ड में और अधिक पारंगत बनाने के लिए इनोसेंट हार्ट्स लोहारां में उपलब्ध गेम्स पर ट्रस्ट द्वारा 100% फ्री कोचिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लोहारां को स्पोर्ट्स हब बनाया जा रहा है, जहाँ पर पिछले दिनों खेलों को बढ़ावा देने हेतु इंटरनेशनल स्टैंडर्ड शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट( एंटी इंजरी सरफेसिंग ) क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त सोकर टेबल, एयर हॉकी टेबल, सेल्फ डिफेंस (जूडो, कराटे, बॉक्सिंग) योगा विद मेडिटेशन ज़ोन की व्यवस्था भी की गई है। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को ट्यूशन फीस में 100%, राज्य स्तर पर 50% और जिला स्तर पर 25% तक ट्यूशन फीस में राहत दी जाती है। मंच का संचालन विद्यार्थियों के द्वारा बखूबी किया गया। इस अवसर पर शैली बौरी (एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स), आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेज), डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सी.एस.आर) व मैनेजमेंट के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar