(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी मेंलगाया ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार | के.एम.वी. की छात्राओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से संबंधित जानकारी हासिल की |

यूथ फेस्टिवल रचनात्मकता बढ़ाने में सहाई एवं सामूहिक भागीदारी का माहौल पैदा करते हैं: डॉ. एस.के. मिश्रा






आई.के.जी पी.टी.यू में इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का रोमांचक आगाज, 25 से ज्यादा कैटेगरी में होंगे मुकाबले

40 कॉलेजों के 3000 से अधिक छात्र कलाकार तीन दिनों तक अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे

जालंधर (अरोड़ा) :- युवा छात्रों में अपार ऊर्जा है! कला भी उनमें एक वरदान की तरह है! आवश्यकता केवल उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने की है! यूथ फेस्टिवल छात्रों को कला के बेहतर अवसर देते हैं! युथ फेस्टिवल्स रचनात्मकता को बढ़ाने, उसे निखारने में मदद करते हैं एवं सामूहिक भागीदारी का माहौल पैदा करते हैं! ये विचार आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा के हैं! डॉ. मिश्रा यूनिवर्सिटी के श्री गुरू नानक देव जी ऑडिटोरियम में बुधवार से शुरू हुए इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे! उन्होंने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी! रजिस्ट्रार ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उन्हें युथ फेस्टिवल में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ! यूथ फेस्टिवल के मंच से रजिस्ट्रार डॉ मिश्रा का स्वागत डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ गौरव भार्गव ने किया ! यूनिवर्सिटी डीन पीएंडईपी डॉ. आरपीएस बेदी, डीन कॉलेज डेवलपमेंट डॉ. बलकार सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. विकास चावला एवं सीनियर फैकल्टी डा.यादविंदर बराड़ विशेष रूप से उपस्थित थे! कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ मिश्र के द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर की गई! डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गौरव भार्गव ने बताया कि इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक चलेगा! इसमें 25 से अधिक वर्गो में प्रतियोगिताएं होंगी! इनमें पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा-भगड़ा, मिमिक्री, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद-विवाद, रचनात्मक लेखन, कविता पाठ, क्विज, पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, फोटोग्राफी, रंगोली आदि शामिल हैं! कुल तीन दिनों में 3000 से अधिक छात्र कलाकार भाग लेने के लिए यूनिवर्सिटी आएंगे! यह स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड 40 से ज्यादा कॉलेजों से हैं! उन्होंने बताया कि अन्तर जोनल से पूर्व नॉर्थ जोन प्रतियोगिता यूनिवर्सिटी के अमृतसर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई! वेस्ट जोन प्रतियोगिता आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेजेज राजपुरा में, सेंट्रल जोन प्रतियोगिता गुलजार ग्रुप ऑफ कॉलेजेज खन्ना में कराई गई। सी.जी.सी लांडरां में 03 और 04 नवंबर को दक्षिण क्षेत्र प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं! यूथ फेस्टिवल के समन्वयक सहायक निदेशक समीर शर्मा ने कहा कि इस चरण के विजेता छात्र 10, 11 एवं 12 दिसंबर को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में पंजाब राज्य युवा मेले में आई.के.जी पी.टी.यू का प्रतिनिधित्व करेंगे। परीक्षा नियंत्रक डा. परमजीत सिंह, निदेशक आईक्यूएसी डा. अमनप्रीत सिंह, वित्त अधिकारी डा. एसएस वालिया, डा. एकोंकर जौहल इत्यादि मौजूद थे! असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सरबजीत सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा! 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar