(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

पंजाब टेक्निकल एजुकेशन के प्रसार के लिए स्टूडेंट्स करियर काउंसलिंग टीम्स स्कूलों-संस्थानों में बना रहीं पहुँच






आईकेजी पीटीयू टीम्स ने 200 से अधिक सरकारी स्कूलों एवं पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स तक पहुंचाई जानकारी, लिटरेचर बांटा

पंजाब में मौजूद तकनीकी शिक्षा के अवसरों से स्टूडेंट्स, खासकर सरकारी संस्थानों के स्टूडेंट्स को जागरूक करवाना एवं आगे  की पढाई के लिए साथ जोड़ना है उदेश्य: प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा राहुल भंडारी, आईएएस

जालंधर (JJS):- बारहवीं कक्षा का परिणाम आने को है और हर तरफ भविष्य की शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स को सम्मोहित करने जैसा माहौल है, ऐसे में जरूरी है कि स्टूडेंट्स के पास सही एवं सटीक तथा भरोसेमंद जानकारी पहुंचे! इसी विषय को आधार बनाकर प्रदेश में इस बार तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक  ने पहलकदमियां की हैं! विभाग के नेतृत्व में आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) ने दो महीने से पंजाब में तकनीकी शिक्षा के प्रसार के लिए छात्रों को जुटाने का काम शुरू किया है। यूनिवर्सिटी ने जागरूकता श्रृंखला के तहत विभिन्न स्तरों के लगभग 100 कर्मचारियों को इस कार्य से जोड़ा है, जो व्यक्तिगत रूप से "पंजाब तकनीकी शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य" विषय पर पंजाब राज्य के स्कूलों, कॉलेजों एवं पॉलिटेक्निकों, विशेष रूप से सरकारी शिक्षण संस्थानों तक पहुँच कर रहे हैं। यह तकनीकी शिक्षा जागरूकता अभियान ग्यारहवीं एवं उससे ऊपर के छात्रों को पंजाब में तकनीकी शिक्षा के अवसरों के साथ-साथ विज्ञान विषय में उनकी रुचि को देखते हुए उनके विभिन्न करियर के बारे में जागृत भी कर रहा है! वे नैक से संबंधित एक बैठक के बाद उच्च अधिकारियों एवं फैकल्टी से दाखिलों एवं स्टूडेंट्स जागरूकता को लेकर हुई पहल के तथ्य साँझा कर रहे थे! तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक सिखलाई विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने स्टूडेंट्स करियर काउंसलिंग टीम्स एवं एडमिशन सेल के तथ्य साझा करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी एडमिशन सेल की टीमों ने जालंधर जिले के 74 स्कूलों, 08 पॉलिटेक्निक संस्थानों, कपूरथला जिले के 72 स्कूलों 04 पॉलिटेक्निक संस्थान, अमृतसर के 46 तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पहुँच कर 12वी कक्षा की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को प्रदेश में उपलब्ध हायर एजुकेशन बारे में बताया! टीम्स ने शैक्षणिक संस्थानों में व्यक्तिगत पहुंच के माध्यम से स्टूडेंट्स के लिए कैरियर परामर्श अभियान चलाया! अब तक +1 और +2 के लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स से इन टीम्स ने सीधे संपर्क साधा है! इस दौरान टीम्स ने पंजाब की तकनीकी शिक्षा, खासकर तकनीकी यूनिवर्सिटीज द्वारा कम लागत पर प्रदान की जा रही अधिक सुविधाओं एवं अवसरों से अवगत कराया है! उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटीज के पोर्टल पर अब तक लगभग 900 स्टूडेंट्स ने प्री-रजिस्ट्रेशन कराया है! उन्होंने जानकारी दी है कि यह सिलसिला अगस्त तक फाइनल एडमिशन तक चलेगा! यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल के डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषि गुप्ता ने बताया कि यह समय राज्य तकनीकी शिक्षा की ताकत, पासिंग आउट स्कूली स्टूडेंट्स के साथ साझा करने का है! उद्देश्य स्टूडेंट्स, विशेष रूप से सरकारी स्कूल और अन्य संस्थानों के छात्रों को पंजाब में मौजूदा तकनीकी शिक्षा के अवसरों से जोड़ना है! उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 में यह जागरूकता क्रम शुरू किया गया था! इस बार तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से एडमिशन नोटिफिकेशन भी बीते वर्ष के मुकाबले दो माह पहले कर दी गई है, जिसका लाभ भी प्रदेश के स्टूडेंट्स को मिलेगा!   डीन अकादमिक प्रो (डॉ.) विकास चावला ने कहा कि आईकेजी पीटीयू में तकनीकी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए अपार अवसर हैं और यूनिवर्सिटी इस प्रवेश सत्र में इन अवसरों को अधिकतम करने का प्रयास लगातार कर रही है! रजिस्ट्रार डॉ. एस. के. मिश्रा ने तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश की यूनिवर्सिटीज को लगातार दी जा रही स्पोट के लिए धन्यवाद करते हुए इस दाखिला स्तर को पंजाब के साइंस विषय के पास आउट होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए वरदान बताया, क्योंकि वे इस बार तत्काल प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों. में दाखिले ले पाएंगे! राहुल भंडारी, प्रमुख सचिव, ने कहा कि आई.टी.आई, कौशल केंद्र, विशेष रूप से आई.के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय कपूरथला परिसर और सुल्तानपुर लोधी में टाटा के सहयोग से स्थापित नवाचार केंद्र स्टूडेंट्स के लिए विश्व स्तर की प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल करने के लिए सक्षम हैं। भंडारी ने स्टूडेंट्स से आग्रह किया कि वे पंजाब के तकनीकी विश्वविद्यालयों जैसे आईकेजी पीटीयू, एम.आर.एस पी.टी.यू , शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की वेबसाइटों पर जाकर प्री-रजिस्टर करें।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar