(Date : 20/May/2424)

(Date : 20/May/2424)

शाहकोट में भाजपा की ताबड़तोड़ रैलियां, कई परिवार पार्टी में शामिल हुए | भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियो को लेकर की वर्करों की ज़ोरदार बैठक | सुशील रिंकु की जीत सुनिश्चित करने के लिए एस सी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार | श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा | के.एम.वी. द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल विज़िट में छात्राओं ने वेव बेवरेजेस का दौरा किया |

के.एम.वी. की यंग इनोवेटर्स इंटरनेशनल म्यूज़ियम एक्सपो-2024 की ओर अग्रसर






उत्तरी क्षेत्र में हासिल की शानदार सफलता

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ फिज़िक्स की अंडरग्रैजुएट स्तर की यंग इनोवेटर्स गुरलीन तथा हरमन ने इंटरनेशनल म्यूज़ियम एक्सपो-2024 के उत्तरी क्षेत्र में पहले स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. सफलता का पहला मुकाम हासिल करते हुए अब यह छात्राएं कोलकाता, पश्चिम बंगाल में 18,19 मई 2024 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय म्यूज़ियम एक्सपो-2024 में अपने शानदार प्रदर्शन की ओर पूर्ण रूप से अग्रसर हैं जहां उन्हें न केवल अपनी इन्नोवेशंस के साथ सभी को रूबरू करवाने का मौका मिलेगा बल्कि दुनिया भर से पहुंचने वाले विद्वानों एवं विशेषज्ञों के साथ विचारों के आदान-प्रदान आदि का भी मंच प्राप्त होगा. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने होनहार छात्राओं को उनकी इस बेमिसाल उपलब्धि के लिए मुबारकबाद देते हुए अगले मुकाम के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संबोधित होते हुए उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि न केवल कन्या महाविद्यालय के द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए किए जाते कार्यों को दर्शाती है बल्कि छात्राओं में इनोवेशन एवं क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए संस्था की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है.  शैक्षणिक उत्कृष्टा, अनुभवात्मक शिक्षा एवं सकारात्मक वातावरण के माध्यम से के.एम.वी. छात्राओं को रचनात्मक रूप से नए विचारों की खोज करने एवं पारंपरिक सोच की सीमाओं से आगे बढ़कर सोचने के लिए सशक्त बना रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सफलता के लिए फिज़िक्स विभाग की अध्यक्षा डॉ.नीतू वर्मा के साथ-साथ डॉ. सुरभि द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar