(Date : 16/May/2424)

(Date : 16/May/2424)

आम आदमी पार्टी के राज में उनकी अपनी महिला सांसद भी सुरक्षित नहीं : डा. सुभाष शर्मा | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया | जालंधर में कांग्रेस के पैराशूट उम्मीदवार अपने क्षेत्र की दुर्गति करने के बाद जालंधर का क्या विकास करेंगे--सुशील रिंकु | सीटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट्स ने किया सेंट्रल जेल लुधियाना का दौरा | सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक, जालंधर द्वारा स्वीप 2024 गतिविधि का आयोजन किया गया |

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर में छात्र विदाईगी पार्टी का आयोजन किया गया






जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर में कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एससी शर्मा की देखरेख में छात्र विदाईगी पार्टी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। छात्र बहुत उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़े उदास भी थे क्योंकि यह उनके जूनियर्स एवं सहपाठियों को अलविदा कहने का समय था। जो प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा थे। जूनियर ने अपने सीनियर्स के लिए एक शानदार विदाई पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उन्हें बैलून बैलेंसिंग, टाइटल, डेयर, डांसिंग चैलेंज, रैंप वॉक आदि गेमिंग चैलेंज दिए गए थे।

कॉलेज डायरेक्टर ने मुख्य अतिथि एम.डी मनहर अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि डॉ वीना दादा, प्रभारी प्रोफेसर मोनिका खन्ना और प्रोफेसर रिंका रानी और सभी स्टाफ सदस्य को प्यार और धन्यवाद दिया। इस पार्टी में मिस्टर फेयरवेल का खिताब बलराज सिंह को और बेस्ट स्टूडेंट का खिताब मनवीर कौर को दिया गया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उनकी सराहना करते हुए कहा की ग्रुप उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar