(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं की अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट सफलता का मनाया गया जश्न






जालंधर (अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता और वैश्विक उपलब्धियों के तहत प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट और प्रशंसा हासिल करने में अपनी छात्राओं और प्राध्यापकों की उल्लेखनीय सफलता का बेहद गर्व से जश्न मनाया गया. के.एम.वी. की छात्राओं की विशेष उपलब्धियाँ वैश्विक स्तर पर मुकाबले को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्था की प्रतिबद्धता की गवाही देती है. इस सफलता को मानते हुए आयोजित विशेष प्रोग्राम में के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी की सदस्या श्रीमती नीरजा चंद्र मोहन और प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी खास तौर पर शामिल हुए एवं ऐसी उपलब्धियां के साथ विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली छात्राओं एवं प्राध्यापकों को हार्दिक मुबारकबाद भी दी. इस  संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि विभिन्न संकायों में, के.एम.वी. की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान अर्जित करते हुए असाधारण प्रतिभा और दक्षता का प्रदर्शन किया है. केएमवी के हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म प्रोग्राम की छात्राओं ने अपने अनुकरणीय व्यावहारिक कौशल और प्रशिक्षण का प्रदर्शन करते हुए 37 लाख के आकर्षक पैकेज पर बोस्टन में हिल्टन होटल और आर्लिंगटन, टेक्सास, यूएसए में लोउज़ होटल जैसे प्रतिष्ठित स्थानों में प्रतिष्ठित प्लेसमेंट हासिल किया. केएमवी की छह छात्राओं को रूस में विश्व युवा महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिनिधि के रूप में भी चुना गया जहां उन्होंने भारतीय लोक नृत्य और सहयोगात्मक प्रस्तुतियों सहित मनमोहक प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक आदान-प्रदान क्षमताओं और वैश्विक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया.  साइकोलॉजी विभाग के प्राध्यापकों और छात्राओं को इओटवोस लोरंड यूनिवर्सिटी, हंगरी में हंगेरियन भाषा और संस्कृति में समर यूनिवर्सिटी कोर्स में भाग लेने के लिए स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया जो शिक्षा और वैश्विक प्रदर्शन के लिए केएमवी के समर्पण को उजागर करता है. इसके अलावा, साइंस विभाग के प्राध्यापकों ने इटली में इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिज़िक्स (आई.सी.टी.पी.) से छह महीने की प्रतिष्ठित फेलोशिप हासिल की, जो केएमवी की अकादमिक उत्कृष्ट और साइंस कम्युनिटी के भीतर अंतरराष्ट्रीय मान्यता को रेखांकित करती है. यह उल्लेखनीय उपलब्धियाँ वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता और प्रदर्शन के महत्व पर ज़ोर देते हुए नई शिक्षा नीति में उल्लिखित उद्देश्यों के साथ सहजता से मेल खाती हैं. प्रो. द्विवेदी ने अंत में कहा कि छात्राओं को वैश्विक मंचों पर रखने में केएमवी की निरंतर सफलता अंतरराष्ट्रीय मानकों की शिक्षा प्रदान करने और छात्राओं और शिक्षकों को वैश्विक अवसरों और चुनौतियों के लिए समान रूप से तैयार करने के लिए समर्पित एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करती है। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar