(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

डीएवी कॉलेज जालंधर में आईटी फेस्ट 2024 आयोजित किया गया






जालंधर (अरोड़ा) :- कंप्यूटर साइंस विभाग और आईटी फोरम के तत्वावधान में डीएवी कॉलेज जालंधर में वार्षिक कार्यक्रम "आईटी फेस्ट 2024" आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई।  प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों के बीच नवाचार और सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर बल दिया। कंप्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष  डॉ. निश्चय बहल ने विशेष रूप से कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई गतिविधियों के बारे में बताया, जिसके माध्यम से उनकी बुद्धि, रचनात्मकता, कलात्मकता और सामान्य ज्ञान के आधार पर उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन किया जाता है।

आईटी फोरम 2024 के तहत कुल 28 गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें ई-वेस्ट प्रतियोगिता, फ्लैश पिच फिएस्टा, टेक टेल्स, डिजिटल डिटॉक्स, क्रिटिकल थिंकिंग वर्कशॉप, रंगोली, नेट-सेवी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, लोगो डिजाइनिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, वेब डिजाइनिंग, लेख लेखन प्रतियोगिता, लॉजिक व्हर्लपूल, ई-कोलाज प्रतियोगिता शामिल हैं। दिन की शुरुआत प्रो मोनिका चोपड़ा द्वारा समन्वित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, भांगड़ा, एड मैड शो, गायन और मॉडलिंग में छात्रों की समृद्ध प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। समापन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार और रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. तुली ने की। इस कार्यक्रम में मिस्टर आईटी दीपांकर मेहता, बीएससी सीएस तृतीय वर्ष, मिस आईटी महिमा, बीसीए तृतीय वर्ष, मिस्टर बेस्ट आउटफिट पारस, बीसीए तृतीय वर्ष, मिस सर्वश्रेष्ठ पोशाक मोनिका थापा, बीसीए तृतीय वर्ष, मिस्टर फ्रेशर अभिषेक मिश्रा, बीएससी आईटी प्रथम वर्ष, मिस फ्रेशर मनस्वी, बीसीए प्रथम वर्ष रहे। विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों हेतु प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। आईटी फोरम की अध्यक्ष प्रो. नम्रता कपूर ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और डॉ. निश्चय बहल, प्रो. मोनिका चोपड़ा, प्रो. विशाल शर्मा, डॉ. राजीव पुरी, डॉ. लीखा जिंदल, प्रो. रितिका सोबती, और प्रो. गगन मदान, सहित कंप्यूटर विज्ञान विभाग की पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar