(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में स्टूडेंट काउंसिल ने ली शपथ : गुरमन्नत हेॅड गर्ल तथा अभिनव बना हेॅड ब्वाॅय | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में हुआ जूनियर कैबिनेट विस्तार | सीटी यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर का किया आयोजन | डिप्स के छात्र ने जीता स्वर्ण पदक | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज ने पीएसईबी बोर्ड परीक्षा में 100% परिणाम का जश्न मनाया |

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी






जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के स्पोर्ट्स हब के शूटिंग रेंज के सक्षम प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के तहत, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। पंजाब केसरी द्वारा आयोजित 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता पुलिस डी.ए.वी. स्कूल जालंधर में आयोजित की गई। छठी कक्षा के सारांश शर्मा को एयर पिस्टल शूटिंग (सब-यूथ कैटेगिरी) में स्वर्ण पदक मिला। ग्रेड IX (युवा वर्ग) के एकमवीर सिंह (यूथ कैटेगिरी) व ग्रेड V (सब-यूथ कैटेगिरी) के रुद्रांश बहल दोनों को एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक मिले। दसवीं कक्षा के मनराज सिंह (यूथ कैटेगिरी) को राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला। टीम ने शूटिंग चैम्पियनशिप ट्रॉफ़ी जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।

इनोसेंट हार्ट्स लोहारां की प्रिंसिपल शालू सहगल ने संजीव (स्पोर्ट्स एचओडी, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल), जगजीत सिंह (एचओडी स्पोर्ट्स लोहारां) तथा अंकुश शर्मा (ट्रेनर ऑफ़ शूटिंग रेंज) को उनकी कड़ी मेहनत और विजेताओं को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी तथा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar