(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

बूटा मंडी, गवर्नमेंट कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया






जालंधर/अरोड़ा -बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सरकारी सह-शिक्षा महाविद्यालय, बूटा मंडी, जालंधर में तीसरा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरूप रानी कॉलेज, अमृतसर की प्रिंसिपल डॉ. दलजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. दलजीत कौर ने कहा कि, ''विद्यार्थियों को अपने जीवन के लक्ष्य को सामने रखकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कड़ी मेहनत ही किसी व्यक्ति की किस्मत को बदल सकती है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. चंद्रकांता ने स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. दलजीत कौर के जीवन से प्रेरणा लेकर छात्र अपनी किस्मत खुद बनाना सीख सकते हैं। इसके बाद उन्होंने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार गृह परीक्षा नविता ने कहा पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज के कुल 120 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम का बेहतर मंच संचालन करते हुए डॉ. हरब्लास हीरा एवं डॉ. रजनीश कुमार ने अध्ययन, सांस्कृतिक एवं सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों, कॉलेज रंगों आदि के लिए योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये ।कॉलेज की छात्रा हरप्रीत कौर खुम्मन को समग्र उपलब्धियों के आधार पर कॉलेज की सर्वश्रेष्ठ छात्रा की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। डॉ. तीर्थ राम बसरा, प्रिंसिपल सरकारी कॉलेज कपूरथला, डॉ. कमल किशोर, प्रिंसिपल सरकारी कॉलेज जीरा और बलविंदर कौर, प्रिंसिपल सरकारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष रूप से शामिल हुए। नरेंद्र कौर, डॉ. सीमा, सुमन बाला, अश्वनी कुमार, अनु शर्मा, पूनम बैंस, हरदीप सिंह, डॉ. नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, अश्वनी वालिया और तन्वी आदि ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर संदीप कुमार एवं सिमरतपाल सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar