(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

ਸਮੂਹ ਸੈਕਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਅਤੇ ਬੀ.ਐਲ.ਓਜ ਦੀ ਈ.ਵੀ.ਐਮ. ਤੇ ਪੋਲ ਪਰਸੋਨਲ ਸਬੰਧੀ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ | मोदी सरकार ने देश के उद्योग जगत को प्रफुलित करने के लिए किए जमकर प्रयास- सुशील कुमार रिंकू | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने साथियों सहित किया कर्मजीत कौर चौधरी का भाजपा में शामिल होने पर पुष्पित अभिनंदन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के बी.एड सेमेस्टर-3 के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में ग्रुप का नाम रोशन किया |

एच.एम.वी. में वातावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का सफलतापूर्वक समापन समारोह आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के कलात्मक वातावरण में पर्यावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का सफलतापूर्वक समापन समारोह प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी के साथ मिलकर तथा पर्यावरण, वन व क्लाइमेट चेंज मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। इको बाइब्स के दूसरे दिन विभिन्न वर्कशाप्स व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया गया। वर्कशाप जैसे हस्तकागका, ग्रीन एक्शन तथा इकोप्रेनयोर का आयोजन किया गया जिनमें पेपर रीसाइक्लिंग, वर्मीकस्पॉटिंग तथा एग्रीकल्चर वेस्ट में एन्ट्रेप्रेन्योरशिप तथा हर्बल प्रोडक्टस की जानकारी दी गई। इन वर्कशाप्स के रिसोर्स पर्सन बॉटनी व स्किल विभाग के फैकल्टी सदस्य थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आयोजकों डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, इको क्लब कोआर्डिनेटर सुमित शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थिों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के बढ़-चढक़र भाग लेने के जज्बे की प्रशंसा की। इकोवाइब्स के विभिन्न मुकाबलों के जज मीनल वर्मा, आर्किटेक्ट रमनप्रीत, ग्रीन स्पैरो प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर तथा हरजीत बावा थे।

समापन समारोह में सभी विजयी विद्यार्थियों को समानित किया गया। उन्हें ट्राफी व सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। स्लोगन राइटिंग (स्कूल कैटेगरी) - नंदिनी कुमारी डी.आर.डी.डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल फिल्लौर फस्र्ट, प्रभलीन कौर एसडी माडल स्कूल जालंधर सैकेंड, बानी कैंट बोर्ड गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर थर्ड, कालेज कैटेगरी- विनीता, केएमवी, जालंधर फस्र्ट, राजविंदर कौर जीएनएन कालेज फार वुमैन नकोदर सेकेंड, प्रभदीप सिंह, जीएनडीयू वेरका थर्ड, क्विज कंपीटिशन स्कूल वर्ग- एसडी माडल स्कूल जालंधर फस्र्ट, गर्वमैंट माडल को-एड सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, लाडोवाली सेकेंड, एचएमवी कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर थर्ड, कालेज सैक्शन - एचएमवी जालंधर फस्र्ट, डीएवी जालंधर सेकेंड, गुरु नानक कालेज आफ एजुकेशन कपूरथला थर्ड, इनोवेटिव फैशन - स्कूल कैटेगरी - खुशरीति पराशर टैगोर माडल स्कूल फस्र्ट, कालेज वर्ग - अर्शिता ठाकुर और पलक ठाकुर, खालसा कालेज, गोइंदवाल फस्र्ट, आशु - खालसा कालेज आफ एजुकेशन, अमृतसर, हर्शदीप और युक्ति आर.आर. बावा कालेज, बटाला, मनप्रीत कौर जीएनडीयू कालेज वेरका थर्ड, नुक्कड़ नाटक - गुरु नानक कालेज आफ एजुकेशन फार वुमैन, कपूरथला फस्र्ट, टैगोर माडल स्कूल नकोदर सैकेंड, एच.एम.वी. जालंधर थर्ड, फेस पेंटिंग - स्कूल वर्ग- कुशल, सेंट सोल्जर स्कूल - फस्र्ट, निहारिका कैंट बोर्ड गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेकेेंड, हरसिमरत - एसडी माडल स्कूल थर्ड, कालेज वर्ग -हरसिमरन, सीटी इंस्टीट्यूटस फस्र्ट, संदीप-एमजीएन कालेज आफ एजुकेशन सेकेंड, अमीशा - सेंट सोल्जर कालेज थर्ड, रंगोली में स्कूल वर्ग में सेंट सोल्जर लॉ कालेज फस्र्ट, लायलपुर खालसा कालेज जालंधर सेकेंड, हिन्दू कन्या कालेज, कपूरथला/एसयूसी थर्ड, पोस्टर मेकिंग स्कूल वर्ग में आयूषी - एसडी माडल स्कूल जालंधर फस्र्ट, दिशा, दयानंद माडल स्कूल सेकेंड, कर्मजीत डीआरवीडीएवी पब्लिक स्कूल फिल्लौर थर्ड, एग्जीबिशन क्रिएटिव डेन में बीडी विभाग फस्र्ट, हिस्टरी एंड एन्वायरमेंट में इतिहास विभाग सेकेंड व बॉटनी विभाग तृतीय रहे। ओवरआल ट्राफी स्कूल वर्ग में एसडी स्कूल जालंधर व कालेज वर्ग में गुरु नानक कालेज ऑफ एजुकेशन कपूरथला ने जीती। इस आयोजन से विद्यार्थियों को विकास के बारे में पढऩे व समझने का अवसर तो मिला ही, इसके साथ-साथ धरती के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी हुआ। कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व को-कोआर्डिनेटर सुमित शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar