(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने अंध विद्यालय एंव संजीवनी होम मॉडल टाउन में फल ,पंखे एंव राशन सामग्री भेंट की* | एच.एम.वी. की बी.ए. (साइकोलॉजी ऑनर्स) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन | के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए कसौली, हिमाचल प्रदेश का एजुकेशनल ट्रिप- कम- ऐक्स्कर्शन आयोजित | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं ने विश्व लाफ्टर दिवस मनाया | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में करवाए गए छात्र परिषद चुनाव |

बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन द्वारा शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु की शहादत को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन






अमृतसर (प्रतीक) :- बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन अमृतसर द्वारा शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के जीवन और जीवन दर्शन पर आधारित एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रो. मनजिन्द्र सिंह (अध्यक्ष, स्कूल आॅफ पंजाबी स्टडीज़ एवं संस्कृत विभाग, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय) मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रहे। प्रिंसिपल डॉ. वालिया ने मुख्य वक्ता को संस्था की तरफ से पर्यावरण सुरक्षा के प्रतीक नन्हे पौधे देकर स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. पुष्पिन्दर वालिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि शहीद भगत सिंह ने नायक के रुप में बहुत से दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। आपने कहा कि क्रांतिकारी और जोशीले सरदार भगत सिंह एवं उनके साथियों को हमेशा वीरता भरे कार्यों के लिए याद किया जाएगा। शहीद भगत सिंह जी की विचारधारा को किसी भी स्मृतिचिन्ह की आवश्यकता नहीं अपितु इनके विचार संसार में सदा अजर अमर रहेंगें जो सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। मुख्य वक्ता डॉ. मनजिन्द्र सिंह ने ’सरदार भगत सिंह: इक चिंतक वजों ’ विषय द्वारा सरदार भगत सिंह के जीवन और दर्शन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं के मनों में उपस्थित भ्रांतियों को दूर करते हुए शहीद भगत सिंह के वैचारिक चिंतन से अवगत कराया तथा कहा कि स. भगत सिंह जातिवाद और धर्म को उत्पीड़न के औजार के रूप में अस्वीकार करते थे।उनके द्वारा सभी भारतीयों के मध्य एकता और समानता के आह्वान ने ब्रिटिश औपनिवेशिक परियोजना के लिए सीधी चुनौती पेश की। इस आयोजन के अन्र्तगत शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित नुक्क्ड़ नाटक ‘प्रणाम शहीदों नूं ‘ का मंचन किया गया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य नौजवान पीढ़ी में देशभक्ति और बहादुरी की भावना का संचार करना रहा। इस अवसर पर डाॅ. सिमरदीप, डीन ऐकेडैमिक, डाॅ. नरेश कुमार, डीन, यूथ वैल्फेयर डिपार्टमैंट, डाॅ. अनिता नरेन्द्र, डीन, कम्यिूनिटी डवैल्पमैंट, श्रीमति कामायनी, डीन, डिसिपलिन एण्ड स्टूडैंटस काऊंसिल, मिस सुरभि सेठी, डाॅ. निधि अग्रवाल, एन.एस.एस. प्रोग्राम अफसर सहित अन्य फैकल्टी सदस्य एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar