(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

लायंस क्लब जालंधर ने सिलाई एंव ब्यूटीपार्लर कोर्स पूरा होने पर महिलाओं को दिए सर्टिफिकेट






जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से  लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में सिलाई सेंटर व ब्यूटीपार्लर में जरूरतमंद महिलाओं ने आपना कोर्स पूरा किया और उन्हें डिप्लोमा सर्टिफिकेट लायंस क्लब जालंधर के प्रधान मनीष चौपड़ा व प्रथम लेडी आफ क्लब रितु चोपड़ा की अगुवाई में वितरित किए। चोपड़ा साहब ने बताया कि सिलाई कढ़ाई व ब्यूटीपार्लर के कोर्स और लायंस क्लब जनरल हास्पिटल हमारे क्लब के पर्मांनेंट प्रोजेक्ट हैं। हास्पिटल में आंखों के ऑपरेशन व चेकअप, लैबोरेट्री, फिजियोथैरेपी जनरल डॉक्टर ओपीडी, बीपी व शुगर चेक अप, डेंटल चेक अप और एक्स-रे प्लांट यह सारे कार्य  नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत किए जाते हैं। हम समाज व मानवता के सेवा के लिए हमेशा तात्पर्य रहते हैं। इस मौके पर प्रथम लेडी आफ क्लब रितु चोपड़ा, सचिव सतबीर सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष मोहित सुलूजा, पीआरओ खुशपाल सिंह, पूर्व प्रधान जी डी कुंद्रा, सीनियर उप प्रधान श्री राम आनंद, प्रभजोत सिद्धू , सीनियर लांयन सदस्य मनोहर लाल गुप्ता ,हंसराज मल्होत्रा, मीडिया चेयरमैन साहिल अरोड़ा, जगन्नाथ सैनी, ए के बहल, डॉक्टर अमरजीत सैनी, सेवा सिंह, अरुण वशिष्ट, ईंजी:गुरदीप सिंह, सिलाई कढ़ाई टीचर व महिलाएं उपस्थित थी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar